MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक युवक की अजीबोगरीब हरकत इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. जिला नगर निगम के वार्ड नंबर 21 और 24 में लंबे समय से नालियों की स्थिति खराब थी. गंदगी के कारण लोग बीमार हो रहे थे.... नालियां जाम थीं. इस समस्या को NDTV ने प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद नगर निगम ने नालियों का निर्माण कार्य शुरू किया. आज जब वार्ड नंबर 21 में नाली का काम चल रहा था, तभी एक युवक निर्माणधीन नाली में जाकर धरने पर बैठ गया. युवक ने कहा कि नाली बनाने से पहले अतिक्रमण हटाना जरूरी है. उसका दावा था कि यह नाली पहले सीधी थी लेकिन कुछ लोगों ने अपने घरों के सामने नाली के ऊपर अतिक्रमण कर लिया है.
मामला बढ़ने पर पहुंचे नगर निगम के अधिकारी
मौके पर हंगामा होने के बाद नगर निगम की टीम पहुंची. अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वालों से उनके मकान की रजिस्ट्री मांगी. अधिकारियों ने साफ कहा कि रजिस्ट्री के अनुसार जितनी जगह का अधिकार है, उतना ही मकान रहेगा. बाकी का अतिक्रमण हटाया जाएगा और नाली का काम पूरा होगा.
ये भी पढ़ें :
• JCB चलाने गए सरकारी अफसरों पर टूट पड़ी महिलाएं.... उल्टे पैर भागे अधिकारी !
• MP के इस जिले में होगा बुलडोजर एक्शन ! कुल 144 मकानों पर चलेगी JCB
• छत्तीसगढ़ में गरजा बुलडोज़र, सुंदर बनेगा शहर ! JCB से रौंदी गई अवैध दुकानें
• हाजी शहजाद के जिस 10 करोड़ के बंगले पर चला बुलडोजर, जानें- क्या थी उसकी खासियत
इस मामले पर वार्ड नंबर 24 की पार्षद ने भी NDTV से बातचीत की और कहा कि लोगों की सुविधा के लिए नाली निर्माण जरूरी है.