विज्ञापन

सागर के चर्चित हत्याकांड मामले में 13 आरोपी हुए दोषमुक्त, कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में सुनाया फैसला

Sagar News: सागर जिले के चर्चित नितिन हत्याकांड मामले में कोर्ट ने 13 आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया है. साक्ष्यों के अभाव के चलते कोर्ट ने शुक्रवार को यह फैसला सुनाया.

सागर के चर्चित हत्याकांड मामले में 13 आरोपी हुए दोषमुक्त, कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में सुनाया फैसला

Sagar News: सागर जिले के बहुचर्चित नितिन उर्फ लालू हत्याकांड में कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने मामले में सभी 13 आरोपियों को साक्ष्यों के अभाव में दोषमुक्त कर दिया है. केस की सुनवाई जिला विशेष सत्र अनुसूचित जाति-जनजाति निवारण कोर्ट में हुई.

अगस्त 2023 में हुई थी नितिन की हत्या

सागर जिले के खुरई थाना क्षेत्र के ग्राम बरोदिया नौनागिर में 24 अगस्त, 2023 को दलित युवक नितिन उर्फ लालू अहिरवार की बाजार में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. युवक की हत्या होने पर मामले ने तूल पकड़ा था, जिससे प्रदेश की राजनीति गरमाई थी.

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से लेकर स्थानीय नेता बरोदिया नौनागिर तक पहुंचे थे. मामले में पुलिस ने 13 आरोपी बनाए, जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसी प्रकरण में सुनवाई करते हुए न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए सभी 13 आरोपियों को बरी कर दिया है.

ये थे आरोपी

राजीनामा कराने के विवाद में युवक की हत्या की गई थी. हत्या के मामले में पुलिस ने लालू उर्फ मुबारक खान, नपीश खान, वहीद खान, अनीश खान, आजाद सिंह, सुशील उर्फ गोलू सोनी, विक्रम सिंह, अरवाज खान, गोलू उर्फ फरीम खान, अभिषेक रैकवार, इस्माल बेहना, कोमल सिंह ठाकुर को आरोपी बनाया था. सभी को साक्ष्यों के अभाव में दोषमुक्त कर दिया है.

ये भी पढ़ें- जयश्री गायत्री फूड कंपनी के मालिक की पत्नी पायल मोदी ने खाया जहर, सुसाइड नोट में चिराग पासवान का नाम!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close