विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2025

MP: कलेक्टर की गाड़ी पर रेत माफियाओं ने किया हमला, बाल-बाल बचे अफसर  

MP News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में कलेक्टर की गाड़ी पर हमला हुआ है. रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने पर उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया है.  

MP: कलेक्टर की गाड़ी पर रेत माफियाओं ने किया हमला, बाल-बाल बचे अफसर  

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक बड़ी खबर है.यहां के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की गाड़ी पर हमला हुआ है. रेत माफियाओं ने उन पर हमला किया है. इसमें वे बाल-बाल बच गए हैं. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना गुरुवार की देर रात की बताई जा रही है. 

कार्रवाई के लिए खुद निकले कलेक्टर

दरअसल कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि रेत की अवैध तस्करी हो रही है. इसे पकड़ने के लिए उन्होंने खुद बीड़ा उठाया. गुरुवार की देर रात को सूचना मिलने के बाद वे स्थानीय युवकों के साथ निजी गाड़ी में बैठकर कार्रवाई के लिए गए थे. कलेक्टर ने रेत से भरे एक ट्रैक्टर को भी पकड़ा था. 

इस कार्रवाई की सूचना मिलते ही रेत माफिया तीन गाड़ियों में भरकर पहुंचे और कलेक्टर की गाड़ी का पीछा करते हुए हमला बोल दिया.रेत माफियाओं ने गाड़ी घेरकर जमकर पथराव भी किया.

ये भी पढ़ें Mahakumbh: उज्जैन सिंहस्थ कुंभ में VIP एंट्री को बैन करने की मांग,पुजारी संघ ने लिखा CM को पत्र

ऐसे किया हमला

कलेक्टर को बचाने के लिए उनके सुरक्षाकर्मी ने किए 4 से 5 राउंड फायर किए. इसकी सूचना ऊमरी थाना की पुलिस को मिली तो पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची. घटना कनावर तिराहे की है. इस घटना में गाड़ी के शीशे भी फूटे हैं. हालांकि हमले में किसी को चोट नहीं आई है. इधर  ऊमरी पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस अफसरों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ के 19 नगरीय निकायों में 11 फरवरी 2025 को नहीं होगा चुनाव, जानें क्या है वजह ?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close