विज्ञापन

इस जगह मत खोलो दारू की दुकान ! भोपाल में क्यों मचा हंगामा ? सड़कों पर आए लोग

Liquor Ban in MP : गौरतलब है कि जनवरी में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के 17 धार्मिक स्थानों पर शराबबंदी का आदेश दिया था. उनका कहना था कि जहाँ-जहाँ भगवान कृष्ण के चरण पड़े हैं, उन जगहों को धार्मिक पर्यटन केंद्र बनाया जाएगा.

इस जगह मत खोलो दारू की दुकान ! भोपाल में क्यों मचा हंगामा ? सड़कों पर आए लोग
इस जगह मत खोलो दारू की दुकान ! भोपाल में क्यों मचा हंगामा ? सड़कों पर आए लोग

MP News in Hindi : भोपाल के बावड़िया कलां चौक में एक नई शराब दुकान खोली जा रही है. ये दुकान अस्पताल से सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर है और आसपास कई रिहायशी कॉलोनियाँ भी हैं. यही कारण है कि स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं. दअरसल, लोगों का कहना है कि अस्पताल और मंदिर के पास शराब दुकान खोलना सही नहीं है. इससे माहौल खराब हो सकता है. कॉलोनी के बुजुर्ग, महिलाएँ और युवा सभी इसका विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि इससे आसपास का माहौल बिगड़ेगा और असामाजिक गतिविधियाँ बढ़ सकती हैं.

प्रशासन से फ़ौरन की गई ये मांग

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रशासन से इस दुकान को हटाने की माँग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर दुकान नहीं हटाई गई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे. मालूम हो कि सरकार ने पहले धार्मिक शहरों में शराब की दुकानें बंद करने का फैसला किया था. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी शराबबंदी को लेकर कई बार आंदोलन कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें : 

• मध्य प्रदेश के इन 17 जगहों पर शराबबंदी, सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान

• मध्य प्रदेश में अब शराब पीना होगा महंगा, नया नियम शौकीनों को ऐसे दे रही है झटका

CM मोहन यादव का बड़ा फैसला

जनवरी में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के 17 धार्मिक स्थानों पर शराबबंदी का आदेश दिया था. उनका कहना था कि जहाँ-जहाँ भगवान कृष्ण के चरण पड़े हैं, उन जगहों को धार्मिक पर्यटन केंद्र बनाया जाएगा. प्रदेश के उन 17 राज्यों में कौन सी जगहें शामिल है ? जानने के लिए क्लिक करें :

ये भी पढ़ें : 

• मोहन सरकार का शराबबंदी का फैसला, नेताओं से लेकर आमजन तक ने कैसी दी प्रतिक्रिया ?

• यहां हर घर में 'दारूबाज' ! शराब निगल चुकी सैकड़ों परिवार, गांव में करीब 150 महिलाएं बनीं विधवा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close