विज्ञापन

यहां हर घर में शराबी ! शराब निगल चुकी है अब तक सैकड़ों परिवार, 350 घर के गांव में करीब 150 महिलाएं विधवा 

Village of Alcoholics In MP :  NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट में बड़वानी के मुंडिया पुर से शराब पीने को लेकर बेहद ही हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां गांव में अधिकांश लोग शराबी है. गांव में अवैध शराब की वजह से घर टूट रहे हैं. विवाद बढ़ा रहा है. होने वाली मौतें बढ़ रही हैं. जानें ग्रामीणों ने NDTV को और क्या-क्या बताया है. 

यहां हर घर में शराबी ! शराब निगल चुकी है अब तक सैकड़ों परिवार, 350 घर के गांव में करीब 150 महिलाएं विधवा 

MP News in Hindi :  NDTV  MPCG की इस ग्राउंड रिपोर्ट से हम आपको बता रहे हैं कि कैसे कच्ची शराब एक गांव को लील रही है. इसका दंश एक नहीं, बल्कि गांव की करीब 150 से अधिक विधवा महिलाएं झेल रही हैं.  दरअसल, मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक ऐसा गांव हैं, जहां शराब की लत ने गांव के अधिकांश लोगों के जीवन को बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया. घर की महिलाएं अपना घर चलाने के लिए अपने ही पति और बच्चों से लड़ने-झगड़ने को मजबूर हैं. इस परेशानी से परेशान होकर कई युवा आत्महत्या कर चुके हैं. 

घर का राशन बेचकर मिटा रहे शराब की तलब

शराबी लोग अपने ही घरों का राशन बेचकर नशे की इस लत को पूरा करते हैं. गांव का कोई घर नहीं बचा, जहां कोई शराब नहीं पीता हो. शराब पीने की वजह से हो रही मौतों के कारण गांव में विधवाओं की संख्या इतनी ज्यादा है कि सुनकर आप भी भौचक्के रह जाएंगे.  

गांव में मुनादी कराई गई, फिर भी नहीं हुआ असर

यहां शराब पीने वालों से परेशान होकर ग्रामीणों ने गांव में मुनादी भी कराई कि अगर कोई शराब बेचता मिला, तो उसे एक लाख रुपये तक हरजाना देना पड़ेगा. इस खबर की पड़ताल के लिए  NDTV  की टीम ने जब जमीनी स्तर पर गांव मुंडिया पुरा पहुंची, तो गांव वालों की कहानी उनकी ही जुबानी सुनकर रोंगटे खड़े हो गए.

गांव के युवक उठा करे जानलेवा कदम 

मुंडिया पुर के शिव शंकर ने बताया कि शराब की लत के कारण इस गांव में कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं. नशे के इस कदर आदि हैं, चोरी तक करने लग जाते हैं. गांव में इस शराब की लत के कारण गांववासी काफी परेशान हैं. 25 से 45 वर्ष के युवक आत्महत्या जैसा घातक कदम उठा चुके हैं.

गांव की महिलाएं अंजड़ थाना और एसडीएम के पास जनसुनवाई में भी कई बार जा चुकी हैं. लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से कोई जिम्मेदार ने सुध नहीं ली. गांव वालों की मांग है कि यहां शराब बिकना बंद हो. घरेलू कलह से छुटकारा मिले. 

'प्रशासन से सिर्फ आश्वासन ही मिला'

बोरा बाई मुंडिया पुर निवासी अपने गांव की दुख भरी दास्तां सुनाते हुए कहती हैं, गांव में शराब की लत से मरने वालों का आंकड़ा इस कदर है कि करीब 150 विधवा महिलाएं शराब के नुकसान को झेल रहीं हैं. इतनी बड़ी आबादी वाला गांव जब शासन-प्रशासन के दरवाजे पर दस्तक देने जब भी पहुंचा है, तो वहां से सिर्फ आश्वासन ही मिला है. सुनने को मिलता है कि आप जाइए हम शराब बंदी करवा देंगे. लेकिन आज तक यहां पर कोई इस तरह की शराबबंदी नहीं हुई. शराब में पूरी तरह से इस गांव को लील लिया है. 

गांव के बुजुर्ग कहते हैं कि वक्त रहते यदि शासन-प्रशासन ने हमारे गांव की सुध नहीं ली, तो जल्द ही वहां सिर्फ विधवाएं ही अपना नरकीय जीवन यापन करते दिखाई देंगी. जल्द बड़ा कदम उठाने की जरूरत है.  

'चक्का जाम के बाद भी कान पर जू तक नहीं रेंगी'

वहीं,  मुंडिया पूरा गांव के शेखर मुजाल्दे ने बताया की जनसुनवाई से लेकर थाना  यहां तक की शराब के कारण एक मौत होने के बाद चक्का जाम भी किया गया था, लेकिन शासन-प्रशासन के कान पर जू तक नहीं रेंगी.
350 मकान की आबादी वाले गांव में नई पीढ़ी इस नशे की गिरफ्त में है. वहीं, शराब के कारण इस गांव में मौतों का आंकड़ा अपने आप में चौकाने वाला है.

ये भी पढ़ें- New Shop Act: छत्तीसगढ़ में अब छोटे दुकानदारों को मिलेगी राहत! नए दुकान एवं स्थापना एक्ट में क्या कुछ है?

'आए दिन विवाद हो रहा'

वहीं, रामकौर बाई ने बताया कि गांव में बिकने वाली कच्ची शराब से घर में विवाद होता है. घर-घर में लड़ाई-झगड़े आम बात हैं. ऐसा कोई घर परिवार नहीं, जो इस शराब की गिरफ्त में नहीं हैं. क्या बच्चे क्या बूढ़े और क्या युवा वर्ग सभी लोग कच्ची शराब और बाहर से लाकर बेची जाने वाली शराब से काफी नरकीय जिंदगी जीने को विवश हैं.

ये भी पढ़ें- MP के इस टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत, एक पखवाड़े में ये दूसरा मामला, इन पर खड़े हो रहे सवाल 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close