विज्ञापन

मध्य प्रदेश में अब शराब पीना होगा महंगा, नई आबकारी पॉलिसी मदिरा के चाहने वालों को ऐसे दे रही है झटका

MP Liquor Policy Guidelines: मध्य प्रदेश सरकार ने नई शराब नीति जारी कर दी है. इसके तहत अब राज्य में शराब महंगी हो जाएगी. वहीं, एक अप्रैल से कई जगहों पर दुकानें भी बंद कर दी जाएंगी.

मध्य प्रदेश में अब शराब पीना होगा महंगा, नई आबकारी पॉलिसी मदिरा के चाहने वालों को ऐसे दे रही है झटका

Madhya Pradesh Liquor Policy: मध्य प्रदेश सरकार ने नई आबकारी नीति (MP New Excise Policy 2025) जारी कर दी है. इस पॉलिसी के तहत शराब पीने वालों को झटका लगा है. एक ओर अब प्रदेश में शराब महंगी हो जाएगी. वहीं, शराब नीति में कई नई गाइडलाइन (Excise Policy Guidelines) भी जोड़ी गई हैं.

नई नीति के तहत मध्य प्रदेश में बिना POS मशीन के शराब नहीं मिलेगी. इसके साथ ही धार्मिक क्षेत्र में शराबबंदी (Liquor Ban in MP) के बाद दूसरी जगहों पर दुकान खोलने का फैसला किया गया है. बंद हो चुकी दुकानों से होने वाले घाटे से राजस्व की भरपाई के लिए शराब को महंगा किया जाएगा.

मध्य प्रदेश के 19 पवित्र शहरों (Alcohol Ban in Holy Cities) और एक ग्राम पंचायत में एक अप्रैल से शराब की दुकानें बंद हो जाएंगी. मध्य प्रदेश सरकार पहले ही इसका फैसला जारी कर चुकी है.

जानिए शराब बेचने और बार-क्लब में पीने की टाइमिंग (Liquor Shop Timing)

दुकान पर शराब बिक्री का समय सुबह 9:30 बजे से रात 11:30 बजे तक रहेगा. रेस्टोरेंट, पर्यटन, होटल, रिसॉर्ट, बार और क्लब में सुबह दसे बजे से शराब की बिक्री शुरू होगी और रात साढ़े 11 बजे तक चालू रहेगी. वहीं, बार-रेस्टोरेंट और क्लब (Bar Club Liquor Consuming Timing) में 12 बजे तक शराब पी सकते हैं. लाइसेंस धारक बार-क्लब या रेस्टोरेंट अतिरिक्त शुल्क देकर शराब बेचने और पीने की समयावधि बढ़वा सकते हैं.

37 प्रतिशत बढ़ी दुकानें

मध्य प्रदेश में 20 वर्ष में 37 प्रतिशत शराब की दुकानें बढ़ चुकी हैं. रेस्टोरेंट और बार में भी जगह (स्पेस या टेबल-कुर्सी) बढ़ाने के लिए भी अतिरिक्त शुल्क देना होगा. इसके साथ ही ई गारंटी के तहत बैंक खातों में साइबर ट्रेजरी में  चालान जमा होगा. 

ये भी पढ़ें- CG Nikay Chunav Result: छत्तीसगढ़ के इस जिले में भाजपा की रणनीति रही हिट, कांग्रेस की हार के ये रहे बड़े कारण

इन स्थानों पर बंद होंगी शराब की दुकानें

  1. उज्जैन नगर निगम
  2. ओंकारेश्वेर नगर पंचायत
  3. महेश्वर नगर पंचायत
  4. मंडलेश्वर नगर पंचायत
  5. ओरछा नगर पंचायत
  6. मैहर नगर पालिका
  7. चित्रकूट नगर पंचायत
  8. दतिया नगर पालिका
  9. पन्ना नगर पालिका
  10. मंडला नगर पालिका
  11. मुलताई नगर पालिका
  12. मंदसौर नगर पालिका
  13. अमरकंटक नगर पंचायत
  14. सलकनपुर ग्राम पंचायत
  15. बरमान कला ग्राम पंचायत
  16. लिंगा ग्राम पंचायत
  17. बरमान खुर्द ग्राम पंचायत
  18. कुंडलपुर ग्राम पंचायत
  19. बांदकपुर ग्राम पंचाय

ये भी पढ़ें- ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले बोले सीएम मोहन यादव- निवेश और व्यापार के लिए नया वैश्विक केंद्र बनेगा भोपाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close