
MP Same Sex Relationship: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां हरियाणा से एक महिला अपनी समलैंगिक महिला मित्र को लेने शिवपुरी पहुंच गईं. इन दोनों की मित्रता इंस्टाग्राम पर हुई थी. दोनों ने कई वक्त एक साथ ऑनलाइन गुजारा और इसके बाद फिर हरियाणा में कुछ समय एक साथ दोनों रहीं थीं. पति भी काम धंधे की तलाश में इन दोनों के साथ हरियाणा मे रहने चला गया था.
जानकारी के अनुसार, अपनी समलैंगिक महिला मित्र के पति को हरियाणा की रहने वाली महिला ने भाई बनाकर अपने साथ रखा था. लेकिन देखते-देखते इन दोनों महिलाओं में समलैंगिक प्यार हो गया. पति को इसकी खबर हुई तो वह अपनी पत्नी को साथ लेकर वापस शिवपुरी आने की जिद करने लगा लेकिन पत्नी राजी नहीं हुई इसके बाद पति मजबूर होकर बिना पत्नी के शिवपुरी लौट आया और पत्नी को यह कहकर बुलवाया की वह उसे तलाक देने के लिए राजी है. बस उसे शिवपुरी आकर तलाक के कागज पर दस्तखत करने हैं. यह सुनकर हरियाणा में रह रहीं इस युवक की पत्नी समलैंगिक महिला मित्र को दो दिन के लिए छोड़कर यहां शिवपुरी आ गईं, लेकिन जब दो दिन बाद हरियाणा नहीं लौटी तो हरियाणा की रहने वाली महिला शिवपुरी की अपनी समलैंगिक महिला को वापस लेने हरियाणा से शिवपुरी आ गईं.
पति ने की मारपीट
उस महिला का यहां आना महिला के पति को नागवार गुजरा और ससुराल वालों ने विरोध किया. मामला थाने पहुंच गया. खूब ड्रामा हुआ और पति ने इन दोनों महिलाओं के साथ मारपीट कर दी. अब यह समलैंगिक महिला प्रेम का यह मामला किसी तरह पुलिस ने सुलझाया है. हरियाणा से आई महिला के साथ पूरी तरह जाने को राजी शादीशुदा महिला को बड़ी मुश्किल से समझाया गया. तब जाकर के महिला मानी और हरियाणा से उसे लेने आई अपनी समलैंगिक महिला के साथ नहीं गई. तब जाकर महिला के पति और उसके ससुराल वालों ने राहत की सांस ली. फिलहाल कहा जा रहा है कि महिला मान तो गई है लेकिन कब तक यह नहीं कहा जा सकता.
अपने पति को तलाक देकर समलैंगिक महिला से करना चाहती है शादी
शादीशुदा और दो बच्चों की मां हरियाणा की रहने वाली एक महिला से प्रेम करने लगीं और वह कहती हैं कि अपने पति को तलाक देकर उसके साथ समलैंगिक संबंध बनाएगी और उसी के साथ शादी भी करेगी. उसका कहना है कि वह कोर्ट में दरख्वास्त देकर जल्द से जल्द उसके साथ शादी करेगी.
ससुराल वालों के आरोप
इस मामले में शिवपुरी की महिला के ससुराल और मायके वालों दोनों के आरोप हैं कि महिला जो हरियाणा में रहती है वह हमारी बहू बेटी से जिस्मफरोशी करवा रही है. इसीलिए उसे अपने साथ रखना चाहती है. जबकि हरियाणा से आई महिला ने बताया कि उसके ऊपर लगाए जा रहे हैं सभी आरोप निराधार है. वह सिर्फ तलाक के बाद अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए उसके संपर्क में आई है और उससे प्रेम करती है.
ये भी पढ़ें- YouTube के सहारे लक्ष्य चौहान ने JEE परीक्षा किया फतह, डिफेंस में जाकर देश सेवा करना चाहता है छात्र