
JEE Mains 2025 Result: संयुक्त प्रवेश परीक्षा के मेन्स 2025 (JEE Mains 2025) रिजल्ट में बैतूल जिले के लक्ष्य चौहान ने यूट्यूब पर उपलब्ध सामग्री को स्टडी कर सफलता पाकर इतिहास रच दिया है. यूट्यूब वीडियो और सरकारी शिक्षकों को सीख को अपनी तैयारी का आधार बनाने वाले लक्ष्य आज उन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरे हैं, जो दिन भर मोबाइल फोन पर शॉर्टस और रील्स देखकर वक्त और पैसों की बर्बादी करते हैं.
Cyber Fraud: भिंड जिले के पूर्व CMHO के साथ लाखों की ठगी, साइबर फ्रॉड के जाल में ऐसे फंस गए डाक्टर साहब?
लक्ष्य चौहान के पिता एक जीवन बीमा एजेंट है और माता हाउस वाइफ हैं.
चिचोली ब्लॉक के छोटे से गांव बारंगवाड़ी के छात्र लक्ष्य चौहान पिता एक जीवन बीमा एजेंट है और माता हाउस वाइफ हैं. लक्ष्य ने अपनी सफलता का बड़ा श्रेय यूट्यूब पर उपलब्ध जेईई से जुड़ी सामग्री से पढ़ाई को दिया है. लक्ष्य ने अपनी सफलता में सरकारी स्कूल के शिक्षकों द्वारा दी गई सीख को भी महत्वपूर्ण बताया.
मध्य प्रदेश : बैतूल में चिचोली ब्लॉक के छोटे से गांव के बेटे लक्ष्य चौहान ने पास की JEE मेन की परीक्षा, लक्ष्य ने सफलता के लिए अपने गुरुजनों और माता-पिता को श्रेय दिया#MadhyaPradesh | #JEEMains pic.twitter.com/J85xn1Z59E
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) April 19, 2025
Viral Video: भाई की बर्थडे पार्टी पर पिस्टल से हुई थी 6-7 राउंड हर्ष फायरिंग, पुलिस ने कार्रवाई की तो थाने पहुंच गए विधायकजी
डिफेंस क्षेत्र से जुड़कर देश सेवा करना चाहते हैं बैतुल का नाम रोशन करने वाले लक्ष्य चौहान
गौरतलब है जेईई एडवांस मेन्स् परीक्षा क्रैक करके अपने माता-पिता के साथ-साथ बैतूल जिले का नाम रोशन करने वाले लक्ष्य चौहान का अगला लक्ष्य डिफेंस क्षेत्र है. लक्ष्य ने बताया कि आगे की पढ़ाई कर वो डिफेंस से जुड़कर देश सेवा करना चाहते है. लक्ष्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों समेत माता पिता को श्रेय देते हैं.