विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 02, 2023

MP Election 2023: 'रोड नहीं तो वोट नहीं' का नारा लाया रंग, चुनाव आचार संहिता के बावजूद बनेगी सड़क !

Madhya Pradesh Assembly Election 2023:करौंदिया पहुंचने के लिए ग्राम पंचायत देवरा मोलहाई मार्ग से होकर जाना पड़ता है. जिसमें लगभग 2 किलोमीटर लंबे नाला को पार करके जाना पड़ता है, जो नगर परिषद न्यूरामनगर के वार्ड क्र. 04 के सीमा में है. ग्राम पंचायत की सीमा पहले होने के कारण मार्ग पर पड़ने वाले नाले पर पुलिया का निमार्ण कार्य नहीं हुआ है.

Read Time: 3 min
MP Election 2023: 'रोड नहीं तो वोट नहीं' का नारा लाया रंग, चुनाव आचार संहिता के बावजूद बनेगी सड़क !
यहां के निवासियों ने चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है

Madhya Pradesh Assembly Election: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election)  सिर पर है. इस समय अगर मतदाताओं की नहीं सुनी जाएगी, तो कब सुनी जाएगी. लिहाजा, लोगों ने अपनी समस्या का हल नहीं निकलने से नाराज होकर चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया. इसके बाद तत्काल रामनगर परिषद के अधिकारी मैहर जिले के करौंदिया गांव पहुंचकर लोगों के दर्द को जाना. 

"रोड नहीं तो वोट नहीं"

इसके तत्काल बाद सीएमओ लालजी ताम्रकार ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिख कर इस शिकायत के निराकरण की अनुमति मांगी है.हालांकि, खबर लिखे जाने तक निर्वाचन अधिकारी ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है. अब देखने वाली बात ये होगी कि चुनाव आयोग सड़क बनाने की अनुमति देता है या नही. दरअसल, करौंदिया गांव के लोगों ने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' का ऐलान किया था, इसके बाद इस खबर को एनडीटीवी ने प्रमुखता से प्रकाशित की, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और अब इस तरह की कार्रवाई इस मामले में हो रही है.

अधिकारियों ने समझाया

बताया जाता है कि नगर परिषद न्यू रामनगर के वार्ड संख्या 4 का हिस्सा करौंदिया मोहल्ला के निवासियों ने "रोड नहीं तो वोट नहीं के आधार पर मतदान का बहिष्कार किए जाने की बात कही थी. करौंदिया मोहल्ला विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66 अमरपाटन क्षेत्रान्तर्गत आता है. जिसका स्थल निरीक्षण सीएमओ ने बुधवार को किया और मतदाताओं को मतदान करने के लिए समझाया. हालांकि, गांव वाले नहीं माने.

Latest and Breaking News on NDTV

नाला बना है मुसीबत

करौंदिया पहुंचने के लिए ग्राम पंचायत देवरा मोलहाई मार्ग से होकर जाना पड़ता है. इस दौरान लगभग 2 किलोमीटर लंबे नाले को पार करके जाना पड़ता है, जो नगर परिषद न्यूरामनगर के वार्ड क्र. संख्या 4 की सीमा में है. ग्राम पंचायत की सीमा पहले होने के कारण मार्ग पर पड़ने वाले नाले पर पुलिया का निमार्ण कार्य नहीं हुआ है. करौंदिया वासियों की ओर से अस्थाई पुल बनाकर अवागमन किया जाता रहा है, जो वर्तमान में क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके कारण करौंदिया वासियों का अवागमन बन्द हो गया है.

ये भी पढ़ें:MP Election : कमलनाथ ने CM शिवराज को घेरा, कहा-जिस दिन वह झूठ नहीं बोलते, उस दिन उन्हें खाना नहीं पचता

अस्थाई व्यवस्था करने पर है जोर

वर्तमान में नाले में लगभग 04 फिट गहरा पानी है और अवागमन हेतु कोई दूसरा मार्ग नहीं है. तत्कालिक रूप से करौंदिया वासियों के अवागमन की व्यवस्था की दृष्टि से 3-4 ढोला डालकर अस्थाई रूप से व्यवस्था की जा सकती है. इस विधानसभा निर्वाचन 2023 की आदर्श आचार संहिता प्रभावी है तो इस लिए राज्य / जिला निर्वाचन से अनुमति प्राप्त होने पर निकाय अवागमन की अस्थाई व्यवस्था की जा सकती है.

ये भी पढ़ें:MP Election: चुनाव की तैयारियों में व्यस्त थे पति, करवा चौथ का व्रत खुलवाने कांग्रेस कार्यालय पहुंच गई पत्नी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close