
Madhya Pradesh Communal Violence: मध्य प्रदेश के मैहर जिले के बिगौड़ी गांव में हत्या के मामले को लेकर रविवार को बड़ा बवाल देखने को मिला. दरअसल, हिंदू महासभा की ओर से आयोजित सकल हिंदू महापंचायत में जुटे लोग विरोध दर्ज कराने पहुंचे थे, लेकिन देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई और हत्या के कथित आरोपियों के मकानों में आग लगा दी. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है और भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
हिंदू महासभा की पंचायत के बाद बिगड़े हालात
जानकारी के मुताबिक, 11 जुलाई को बिगौड़ी गांव के निवासी शिवनारायण तिवारी की हत्या कर दी गई थी. इस वारदात का आरोप साहिल खान पर लगाया गया था. साथ ही, मोहम्मद इसहाक मदनी, मोहम्मद अंजुम खान और ताला थाना के नगर सैनिक पर मामले को दूसरा रूप देने का आरोप लगाया गया था. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में लगातार गुस्सा पनप रहा था. इस बीच रविवार को हिंदू महासभा ने सकल हिंदू महापंचायत का आयोजन कर मृतक को न्याय दिलाने की मांग की. पंचायत शुरुआत में शांतिपूर्ण ढंग से चल रही थी, लेकिन अचानक भीड़ में आक्रोश भड़क उठा और लोग कथित आरोपियों के घरों की ओर बढ़ गए. देखते ही देखते मकानों में आग लगा दी गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों को तितर-बितर कर बिगौड़ी गांव और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई, ताकि स्थिति काबू में रहे. फिलहाल, आगजनी से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में जांच कर उपद्रव फैलाने वालों की पहचान की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- दुष्कर्म की शिकार 15 साल की बच्ची ने नवजात को दिया जन्म, 61 वर्षीय 'बलात्कारी' गिरफ्तार
कानून व्यवस्था सवालों में घिरी
हत्या की घटना से पहले ही गांव में तनाव का माहौल था, लेकिन रविवार की घटना के बाद स्थिति और अधिक संवेदनशील हो गई है. प्रशासन लगातार ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है. वहीं, हिंदू महासभा का कहना है कि जब तक दोषियों को सख्त सजा नहीं मिलती, तब तक विरोध जारी रहेगा. यह पूरा घटनाक्रम मैहर जिले में कानून-व्यवस्था की बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है और अब सबकी निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं.
यह भी पढ़ें- अचानक विदिशा पहुंच गए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, फसल खराब की शिकायत पर खुद किया खेतों का निरीक्षण