
Vishnu Deo Sai Cabinet Expansion : छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर है. आज सोमवार को छत्तीसगढ़ कैबिनेट का विस्तार संभव है. बताया जा रहा है कि मंत्री बनने वाले विधायकों के पास आज 4 घंटे पहले फोन आ सकता है और उन्हें राजधानी बुलाया जा सकता है. प्रदेश में इस बात की चर्चा भी जोरों पर चल रही है. कई विधायकों के नाम भी इसके लिए सामने आ रहे हैं.
विदेश दौरे से पहले मंत्री मंडल विस्तार की संभावना
दरअसल यहां लंबे समय से कैबिनेट विस्तार का मामला अटका हुआ है. लेकिन अब ये बताया जा रहा है कि आज कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. सीएम विष्णु देव साय 21 अगस्त से विदेश दौरे पर रहेंगे. आज विष्णु कैबिनेट की बैठक भी है. विदेश जाने से पहले कैबिनेट का विस्तार होना लगभग तय माना जा रहा है. खुद सीएम ने भी हालही में इस बात के संकेत दिए थे.
मंत्री मंडल के विस्तार की चर्चा शुरू होते ही फिर से ये बात जोरों पर है कि विष्णु कैबिनेट में नए चेहरों को जगह मिल सकती है. क्योंकि विष्णु कैबिनेट के अधिकांश मंत्री फ्रेशर ही हैं.
इनके नामों की चर्चा
मंत्री पद के लिए जिन नामों की चर्चा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा चल रही है उनमें गजेंद्र यादव, संपत अग्रवाल, नीलकंठ टेकाम, चैतराम अटामी, अमर, अग्रवाल, भावना सहित अन्य विधायकों के नाम मंत्री पद की रेस में आगे हैं. बताया ये भी जा रहा है कि एक वरिष्ठ मंत्री से इस्तीफा लेकर उन्हें किसी बड़े पद पर बैठाया जा सकता है. हालांकि औपचारिक घोषणा के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट होगा. फिलहाल कैबिनेट विस्तार पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.
ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में मंत्री मंडल विस्तार पर आया बड़ा अपडेट, विदेश दौरे से पहले सीएम साय ने कही ये बात
ये भी पढ़ें डिफेंस कॉरेस्पोंडेंट कोर्स के लिए सलेक्ट हुए जर्नलिस्ट लोकेश और नेहा, पहली बार बस्तर से चयन