MP Crime News: शहडोल में दो युवकों ने दिनदहाड़े एक महिला को गृह दोष मिटाने और बेटे की जान खतरा बताकर बातों में फंसाया और फिर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने महिला को हिप्नोटाइज कर उससे सारे गहने उतरवा लिए और फिर फरार हो गए. होश आने पर महिला को लूट का अहसास हुआ और फिर उसने थाने में शिकातय दर्ज कराई.
जानकारी के अनुसार, मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाली प्रेस कॉलोनी के पास का है. जहां, रहने वाली आशा मिश्रा अपने रिश्तेदार के घर बाणगंगा जा रही थीं. इस दौरान रास्ते में उन्हें दो युवक मिले, जो उनसे बातचीत करने लगे. अपनी बातों में फंसाकर उन्होंने महिला से कहा कि तुम्हारे बेटे की जान को खतरा है, घर में दोष है. यह सब सुनकर महिला उनके चंगुल में फंस गई और फिर दोनों युवक जैसा कहते रहे वैसा ही वो करने लगी.
25 कदम दूर चलो...
युवकों ने महिला से कहा कि देवी के दर्शन होने से यह सब समस्याएं दूर हो जाएंगे. इसके लिए उन्हें सभी गहने और रुपये निकालकर 25 कदम चलना होगा. युवकों के चंगुल में बुरी तरह फंसी पीड़िता आशा मिश्रा ने युवकों को सोने की चैन, झुमके समेत अन्य गहरने उतार कर दे दिए, साथ ही पास में रखे 700 रुपये भी थमा दिए. इसके युवकों ने महिला से 25 कदम चलने को कहा. महिला के आगे बढ़ते ही दोनों युवक फरार हो गए. हिप्नोटाइज कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों युवक सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हैं.
पुलिस कर रही जांच
एडिशनल एसपी, अभिषेक दीवान ने बताया कि पीड़ित महिला आशा मिश्रा की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये खबरें भी पढ़ें...