MP Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की लाखों लाड़ली बहनों को सरकार की ओर से भाई दूज का तोहफा नहीं मिल पाया. लंबे समय से 250 रुपये की त्योहारी किश्त का इंतजार कर रही बहनों के लिए गुरुवार को यह इंतजार और लंबा हो गया. सरकार की ओर से लाड़ली बहना योजना (MP Ladli Behna Yojana) के तहत दिए जाने वाले 250 रुपये ट्रांसफर नहीं किए गए. आइए, ऐसा क्यों हुआ और कब से खाते में आएंगे 1500 रुपये..?
दरअसल, भाई दूज पर प्रदेश की महिलाएं मुख्यमंत्री निवास भोपाल पहुंचीं, उन्हें उम्मीद थी कि इस दिन प्रतीकात्मक रूप से यह राशि उनके खातों में जमा की जाएगी. लेकिन पैसे नहीं आए, केवल भरोसा मिला. सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए घोषणा की. उन्होंने कहा- 250 रुपये की राशि अब अगले महीने दी जाएगी. नवंबर से योजना की राशि 1,250 से बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दी जाएगी.
क्यों नहीं आए खाते में रुपये?
बता दें कि इससे पहले लाड़ली बहनों को भाई दूज तक 250 रुपये खाते में जमा करने की जानकारी दी गई थी. इसे सरकार की ओर से त्योहार का उपहार बताया गया था. सूत्रों के अनुसार, सरकार ने 15 अक्टूबर से पहले 1,500 एकमुश्त जमा करने की योजना बनाई थी, लेकिन यह प्रक्रिया दो बार टली, पहले दीवाली और फिर भाई दूज तक. फिर भाई दूज पर भी राशि खाते में नहीं डाली जा सकी. ये सब वित्त विभाग की देर से मंजूरी और बजट की तंगी के कारण हुआ.
सरकार पर बढ़ेगा 300 करोड़ का अतिरिक्त बोझ
जून 2023 से सरकार लाड़ली बहना योजना की 29 किश्तों के तहत 45,000 करोड़ से अधिक की राशि महिलाओं को वितरित कर चुकी है. नई बढ़ी हुई राशि-1,500 प्रतिमाह से 1.26 करोड़ महिलाओं को लाभ मिलेगा, जिससे सरकार पर हर महीने लगभग 300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
ये भी बढ़ें- लाड़ली बहनों को नहीं मिला भाई दूज का तोहफा, खाते में क्यों नहीं आए ₹250? अब कब मिलेंगे, 1500 की शुरुआत कब से