Indore Penthouse Fire News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) जिले में कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल (Pravesh Agrawal) की पेंटहाउस में आग लगने से मौत हो गई. आग लगने से उठे धुएं के कारण उनका दम घुट गया. घटना के बाद पेंटहाउस में धुआं भरा था, प्रवेश अग्रवाल की पत्नी श्वेता अग्रवाल (Shweta Agrawal) ने खुद को संभाला और जैसे-जैसे अपनी 15 साल बेटी के पास पहुंची. वह गंभीर घायल थी, श्वेता को खुद सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, लेकिन उन्होंने अपनी बेटी को बाहर निकाला और खुद कार चलाकर उसे अस्पताल पहुंचाया. अभी उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, जिले के लसूड़िया इलाके के एक नामी कार शोरूम के मालिक और कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल के पेंटहाउस में गुरुवार सुबह करीब 5.20 बजे आग लग गई थी. घटना के दौरान प्रवेश अपनी पत्नी श्वेता अग्रवाल, बड़ी बेटी सौम्या (15) और छोटी बेटी मायरा के साथ वहां मौजूद थे. शुरुआती जांच के अनुसार मंदिर में जल रही अखंड ज्योति से आग भड़की, इसका पता चलने पर प्रवेश बेटी को लेने कमरे में गए, जहां धुएं के कारण वे घिर गए और वहीं बेहोश हो गए और फिर उनकी मौत हो गई. सौम्या का अस्पताल में इलाज चल रहा है. छोटी बेटी मायरा और श्वेता सुरक्षित हैं. लेकिन, प्रवेश की मौत से घर में मातम छाया हुआ है.
तकनीक भी बनी समस्या
बताया जा रहा है कि पेंटहाउस की हाई सिक्योरिटी भी इस घटना में समस्या बनकर सामन आई. यहां फिंगरप्रिंट और डोर कैमरा लॉक लगे हुए थे, आग और धुएं के कारण इन तक पहुंचा और खोलने में भी समय लगा. इस कारण रेस्क्यू में देरी हुई.
दिवाली मिलन करने और चुनाव लड़ने की तैयारी थी
बताया जा रहा है कि प्रवेश अग्रवाल दीपावली के बाद मिलन समारोह करने वाले थे. इसकी जानकारी उन्होंने कुछ खास दोस्तों को दी थी, लेकिन इससे पहले उनकी जान चली गई. वहीं, प्रवेश इंदौर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. कांग्रेस उन्हें जिम्मेदारी देने वाली थी.
ये भी पढ़ें- लाड़ली बहनों को नहीं मिला शगुन, खाते में नहीं आए भाई दूज के ₹250! अब कब मिलेंगे, 1500 की शुरुआत कब से?
ये भी पढ़ें- भिंड पेशाब कांड़: सांसद रावण ने पीड़ित दलित से की बात, बोले- सब ठीक कर दूंगा, घबराना नहीं; जल्द आऊंगा