विज्ञापन

MP News: कौन हैं नेहा जैन, उनके पति अलकेश, जिन्हें भाजपा ने 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

मध्य प्रदेश बीजेपी ने Neha Jain और उनके पति Alkesh Jain को anti-party activities के आरोप में छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया. सागर जिले की देवरी नगर पालिका अध्यक्ष नेहा जैन पर आरोप था कि उन्होंने 2023 विधानसभा चुनाव में BJP candidate का विरोध किया और Congress councillor को PIC में शामिल किया. नोटिस का जवाब unsatisfactory मिलने पर प्रदेशाध्यक्ष के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. 

MP News: कौन हैं नेहा जैन, उनके पति अलकेश, जिन्हें भाजपा ने 6 साल के लिए पार्टी से निकाला
MP BJP Expels Neha Jain and Husband Alkesh: देवरी नगर पालिका अध्यक्ष नेहा जैन और उनके पति.

मध्य प्रदेश भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में नेहा जैन और उनके पति अलकेश को छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है. जांच और जवाब-तलब के बाद दोनों पर यह कार्रवाई की गई है. भाजपा जिला अध्यक्ष रानी कुशवाहा ने इसके आदेश जारी किए. इस कार्रवाई का साफ संदेश है कि भाजपा में अनुशासनहीनता को कतई सहन नहीं किया जाएगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

जानिए कौन हैं नेहा जैन, क्यों की गई कार्रवाई? 

नेहा जैन सागर जिले की देवरी नगर पालिका अध्यक्ष हैं, वहीं अलकेश जैन उनके पति हैं. दोनों ही लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए हैं. विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान नेहा जैन और उनके पति अलकेश ने भाजपा प्रत्याशी बृजबिहारी पटेरिया का सीधा विरोध किया था. जिला भाजपा पदाधिकारियों के पास इसके प्रमाण और शिकायतें पहले से दर्ज थीं. जवाब-तलब किए जाने पर दोनों ने अपना पक्ष रखा, लेकिन पार्टी को वह संतोषजनक नहीं लगा. इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के निर्देश पर जिलाध्यक्ष ने दोनों के छह साल के निष्कासन का आदेश जारी किया.

गांव की साधारण लड़की बनेगी MP सीएम की छोटी बहू, बड़ी बहू से खास कनेक्शन, कौन कितनी पढ़ी-लिखीं

आदेश में क्या लिखा है? 

पार्टी की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि चुनाव के दौरान आपका (नेहा जैन) और आपके पति (अलकेश) का आचरण भाजपा के सिद्धांतों और अनुशासन के विपरीत था. उपलब्ध प्रमाणों के आधार पर आपको नोटिस देकर जवाब मांगा गया था, लेकिन प्रस्तुत जवाब तथ्यों से मेल नहीं खाता और संगठन को संतुष्ट नहीं कर पाया. इसी कारण से दोनों को तत्काल प्रभाव से छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाता है.

अकड़ तो दखिए... टांग पर टांग, सामने शराब का गिलास और जुबान पर धमकी! बुधनी के ऑफिस में रात में अय्याशी

कांग्रेस पार्षद को PIC में शामिल करने का विवाद

नेहा जैन पर एक और बड़ा आरोप है, उन्होंने कांग्रेस पार्षद त्रिवेंद्र जाट को नगर पालिका की पीआईसी में शामिल किया था. पार्टी ने इस मामले में भी नेहा जैन से स्पष्टीकरण मांगा था. जवाब में नेहा जैन ने कहा कि त्रिवेंद्र जाट ने 25 मार्च 2023 को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन, पार्टी ने इसे तथ्यहीन बताया, क्योंकि त्रिवेंद्र जाट लगातार भाजपा विरोधी गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं और उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी पुष्टि करने वाले कई प्रमाण मौजूद हैं. 

ये भी पढ़ें...

UP के रमीज, हरियाणा के संजय कौन? क्या इनकी वजह से बिखर रहा लालू का कुनबा, RJD में क्या करते हैं, सबकुछ जानें

थोड़ी-सी धमकी, महीनों की चोरी… 10 लाख का घपला, भोपाल की इस कहानी ने सबको डरा दिया!

Ijtima 2025: लाखों मुसलमान इज्तिमा में क्यों आते हैं, क्या बातें करते हैं?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close