विज्ञापन

गांव की साधारण लड़की बनेगी MP सीएम की छोटी बहू, बड़ी बहू से खास कनेक्शन, कौन कितनी पढ़ी-लिखीं

CM Mohan Yadav Son Abhimanyu Yadav Wedding: सीएम मोहन यादव के छोटे बेटे Dr. Abhimanyu Yadav की शादी डॉ. इशिता यादव से होने वाली है, जो खरगोन के सेल्दा गांव की हैं. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली Ishita Yadav ने MBBS किया है. जानिए, CM Mohan Yadav की बड़ी बहू Shalini Yadav से क्या कनेक्शन है.

गांव की साधारण लड़की बनेगी MP सीएम की छोटी बहू, बड़ी बहू से खास कनेक्शन, कौन कितनी पढ़ी-लिखीं
CM Mohan Yadav Son Abhimanyu Wedding: सीएम यादव की होने वाली छोटी बहू इशिता और बड़ी बहू शालनी में क्या है कनेक्शन?

CM Mohan Yadav Son Abhimanyu Yadav Wedding Date: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे डॉक्टर अभिमन्यु यादव की शादी 30 नवंबर 2025 को होने जा रही है. अभिमन्यु उज्जैन में होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में इशिता यादव के साथ सात फेरे लेंगे. ऐसा पहली बार है जब किसी मुख्यमंत्री के बेटे का विवाह इस तरह से हो रहा हो. इससे पहले 24 फरवरी 2024 को सीएम यादव के बड़े बेटे वैभव यादव की शादी शालनी से हुई थी. सीएम यादव की होने वाली छोटी बहू और बड़ी बहू में एक खास कनेक्शन है कि दोनों किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं. लेकिन, दोनों में कुछ अंतर भी है, वो क्या है आइए जानते हैं...

ishita cm mohan yadav daughter in law

ishita cm mohan yadav daughter in law

CM Mohan Yadav Bahu Dr Ishita Yadav: सीएम की छोटी बहू इशिता यादव कौन? 

who is ishita yadav mp cm choti bahu: सीएम डॉ. मोहन यादव की छोटी बहू डॉ. इशिता यादव खरगोन जिले के सेल्दा गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता दिनेश यादव किसान हैं. गांव में बसे साधारण किसान परिवार से आने वाली इशिता ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर मेडिकल फील्ड में अहम मुकाम हासिल किया है. उन्होंने एमबीबीएस किया है और फिलहाल पीजी की पढ़ाई कर रही हैं. बताया जाता है कि इशिता बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहती थीं. वे काफी शांत और सरल स्वभाव की बताई जाती हैं. वहीं, सीएम यादव के छोटे बेटे अभिमन्यु यादव भी डॉक्टर हैं. इशिता और अभिमन्यु की सगाई जून 2024 में सीएम हाउस में हुई थी. 

Shalinicm mohan yadav daughter in law

Shalinicm mohan yadav daughter in law

CM Mohan Yadav daughter-in-law Shalini Yadav: कौन हैं सीएम की बड़ी बहू शालनी यादव ? 

CM Mohan Yadav daughter-in-law: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बड़े बेटे वैभव यादव की पत्नी  हरदा की बेटी हैं. उनके पिता सतीश यादव एक किसान है. शालिनी यादव ने इंदौर और उज्जैन से पढ़ाई की है, शालनी ग्रेजुएट हैं. वहीं, सीएम के बेटे वैभव राजनीति से जुड़े हैं, वे भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला सह-संयोजक हैं. इससे पहले वे एबीवीपी में सहमंत्री भी रह चुके हैं. वैभव और शालनी की शादी 24 फरवरी 2024 को राजस्थान के पुष्कर वे बेहद सादगीपूर्ण तरीके से हुई थी. इस शादी में सिर्फ 200 मेहमान शामिल हुए, जिनमें वधू पक्ष से 60 और वर पक्ष से 140 लोग मौजूद थे. 

सीएम की छोटी बहू बड़ी से पढ़ाई में आगे

Ishita Yadav profile: सीएम यादव की बड़ी शालनी बहू ग्रेजुएट हैं, जबकि छोटी बहू इशिता MBBS डॉक्टर हैं और फिलहाल पीजी की पढ़ाई भी कर रही हैं. लेकिन, दोनों बहुएं किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं. साथ दोनों ही शांत और सरल स्वभाव की बताई जाती हैं. 

एक क्लिक पर पढ़ें ये खबरें...

UP के रमीज, हरियाणा के संजय कौन? क्या इनकी वजह से बिखर रहा लालू का कुनबा, RJD में क्या करते हैं, सबकुछ जानें

थोड़ी-सी धमकी, महीनों की चोरी… 10 लाख का घपला, भोपाल की इस कहानी ने सबको डरा दिया!I

jtima 2025: लाखों मुसलमान इज्तिमा में क्यों आते हैं, क्या बातें करते हैं?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close