Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के जंगलों में एक बार गोलियां तड़तड़ाईं और नक्सली ढेर हो गए. सुकमा जिले में रविवार तड़के सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया, जिनके शव बरामद हो गए हैं. यह मुठभेड़ भेज्जी और चिंतागुफा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके के तुमालपाड़ जंगलों और पहाड़ी इलाके में हुई. सुरक्षाबलों ने बताया कि सुबह से कई घंटों तक रुक-रुककर फायरिंग जारी रही.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण चव्हाण ने बताया कि चिंतागुफा थाना क्षेत्रों के पर्वतीय इलाकों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. नक्सल विरोधी अभियान (Anti Naxal Operation) के तहत जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी, DRG) और पुलिस की टीम सुबह जंगल में भेज दी. जब टीम जंगल में पहुंची तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
मारे गए नक्सली
- माड़वी देवा: जनमिलिशिया कमांडर, स्नाइपर स्पेशलिस्ट, कोंटा एरिया कमेटी सदस्य
- पोड़ियम गंगी: CNM कमांडर, कोंटा एरिया कमेटी
- सोड़ी गंगी: एरिया कमेटी सदस्य, किस्टाराम
इनके पास से .303 राइफल, BGL लॉन्चर समेत बड़े हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं. तीनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था.
अब तक मारे जा चुके हैं 262 नकस्ली
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में अब तक तीन नक्सली मारे गए हैं और अभियान अब भी जारी है. नक्सलियों के खिलाफ इस हालिया कार्रवाई के साथ इस वर्ष छत्तीसगढ़ में हुई मुठभेड़ों में अब तक 262 नक्सली मारे जा चुके हैं.
इनमें से 233 नक्सली बस्तर संभाग में मारे गए, जिसमें सुकमा सहित सात जिले शामिल हैं. जबकि 27 अन्य गरियाबंद जिले में मारे गए, जो रायपुर संभाग में आता है. दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो नक्सली मारे गए.
11 नवंबर को भी नक्सली हुए थे ढेर
बीजापुर-दंतेवाड़ा के जंगलों में 11 नवंबर को सुबह 10 बजे भी नक्सलियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी. जानकारी के अनुसार, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीमों ने जंगलों में तलाशी अभियान शुरू किया. बीजापुर के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में जैसे ही जवान पहुंचे, माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने छह माओवादियों को ढेर कर दिया.
ये भी पढ़ें- आगर-मालवा की शादी में हड़कंप, खाना खाकर 50 से ज्यादा लोगों की तबीयत खराब; अस्पताल में भर्ती