Madhya Pradesh Love Story: साल 1968 में आई फिल्म ‘हसीना मान जाएगी' का गाना “बेखुदी में सनम, उठ गए जो कदम...” मध्य प्रदेश के उस प्रेमी जोड़े पर फिट बैठ रहा है, जिनके कदम प्यार में ऐसे उठे कि वे अपने घर से 836 किलोमीटर दूर पाकिस्तान बॉर्डर तक जा पहुंचे. जब दोनों को मध्य प्रदेश की गुना पुलिस ने पकड़ा, तब इनके अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई.
ये भी पढ़ें- भारत-पाक बॉर्डर पर मिली MP की लापता किशोरी, दो महीने की खोजबीन के बाद पुलिस ने ढूंढ निकाला
गुना एसपी अंकित सोनी के अनुसार, मध्य प्रदेश का यह प्रेमी जोड़ा नाबालिग है. बीते दो महीने से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. लड़की के परिजनों ने इसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष नीरू शर्मा की मौजूदगी में लड़की को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया है, जबकि लड़का बाल सुधार संप्रेक्षण गृह भेजा गया है.

एनडीटीवी से बातचीत में नीरू शर्मा ने बताया कि शुरुआत में यह आशंका थी कि लड़की का अपहरण हुआ है, लेकिन जांच में सामने आया कि यह अपहरण नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग का मामला है. लड़का और लड़की एक ही गांव के रहने वाले हैं और लंबे समय से संपर्क में थे. दोनों शादी करना चाहते थे, इसलिए करीब दो महीने पहले घर से भागकर पाकिस्तान बॉर्डर की तरफ चले गए.
ये भी पढ़ें- Santosh Patel DSP: क्या डीएसपी संतोष पटेल ने बकरी चराने वाली से ठगे 72 लाख रुपए? PMO तक पहुंचा केस
यह मध्य प्रदेश लव स्टोरी राजस्थान के जैसलमेर जिले में जाकर खत्म होती दिखी, जहां दोनों साथ रहते मिले. जैसलमेर पाकिस्तान बॉर्डर से लगा हुआ इलाका है. मोबाइल लोकेशन ने इस मामले में अहम भूमिका निभाई. राघोगढ़ पुलिस थाने की कॉन्स्टेबल मोहिनी सैनी दोनों को सड़क मार्ग से वापस लेकर आईं.
लड़की आठवीं के बाद पढ़ाई छोड़ चुकी है और उसकी उम्र 17 साल 4 महीने है, जबकि लड़का उससे लगभग एक साल छोटा है. लड़की एक संभ्रांत परिवार से ताल्लुक रखती है, वहीं लड़के की मां का निधन हो चुका है, पिता शराब की लत से पीड़ित हैं और लड़का कोई काम नहीं करता. लड़की के परिवार ने शादी से इनकार किया था, जिसके बाद दोनों घर से फरार हो गए.
बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष नीरू शर्मा के अनुसार, कम उम्र में बच्चों का प्रेम संबंधों में पड़ना एक बढ़ती हुई समस्या है. उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेजों में काउंसलिंग और अभिभावकों की नियमित मॉनिटरिंग बहुत जरूरी है, ताकि बच्चे भावनाओं के चलते भविष्य खतरे में न डालें.
ये भी पढ़ें- MP Weather: अचानक क्यों बढ़ रही ठंड? Bhopal में पारा 9 डिग्री के पास, कौनसे जिलों में Cold Wave अलर्ट?