विज्ञापन

Madhya Pradesh Weather: एमपी में कड़ाके की ठंड के कारण बदला स्कूलों का टाइम, जानें आपके जिले का हाल?

Madhya Pradesh Weather: मध्‍य प्रदेश में ठंड तेजी से बढ़ रही है. कई जिलों में पारा 6°C तक पहुंच गया है, जिसके चलते कई जगह स्कूलों का समय बदल दिया गया है. मौसम विभाग ने 21 जिलों में शीतलहर अलर्ट जारी किया है. जानें आपके जिले का Madhya Pradesh School Timing अपडेट.

Madhya Pradesh Weather: एमपी में कड़ाके की ठंड के कारण बदला स्कूलों का टाइम, जानें आपके जिले का हाल?
फोटो प्रतिकात्मक
ians

Madhya Pradesh Weather: मध्‍य प्रदेश में सर्दी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं. राजधानी भोपाल समेत कई ज‍िले शीतलहर की चपेट में हैं. न्‍यूनतम तापमान लगातार लुढक रहा है. ठंड का असर स्कूलों की समय-सारणी पर भी पड़ रहा है, जिसके चलते कई जिलों में स्कूलों का समय बदला गया है.

Chhindwara School Timing:  छिंदवाड़ा में बदल गया स्कूलों का समय

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बीते कुछ दिनों से जारी शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर ने स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है. अब छिंदवाड़ा जिले में सभी स्कूल सुबह 8:30 बजे के बाद संचालित होंगे. रविवार देर शाम जारी यह आदेश सरकारी, निजी, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई और सभी प्रकार के स्कूलों पर लागू होगा.

ये भी पढ़ें- MP Weather: अचानक क्‍यों बढ़ रही ठंड? Bhopal में पारा 9 डिग्री के पास, कौनसे जिलों में Cold Wave अलर्ट?

मौसम विभाग, छिंदवाड़ा के अनुसार 16 नवंबर 2025 को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 6.2°C तक दर्ज हुआ, जबकि शहरी क्षेत्र में तापमान 9.2°C रिकॉर्ड किया गया. आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट होने की संभावना जताई गई है. 

फोटो प्रतिकात्मक

Madhya Pradesh temperature: मध्‍य प्रदेश के कई जिलों में रिकॉर्ड गिरावट

मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, राजगढ़, इंदौर और शहडोल जिलों में न्यूनतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है. रात के समय पारा लुढ़क कर 8°C तक पहुंच गया है. शनिवार को दिन में धूप खिलने से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन रात को तापमान फिर नीचे आ गया. राजगढ़ में 15 नवंबर की रात न्यूनतम तापमान 6.5°C दर्ज किया गया.

Madhya Pradesh Cold Wave: मध्‍य प्रदेश के 21 जिलों में शीतलहर अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के 21 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. लगातार गिरते तापमान के चलते सुबह, शाम और रात में ठंड का असर और बढ़ गया है. आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश में शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है.

भोपाल और ग्वालियर में भी उठ रही मांग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजधानी भोपाल में भी स्कूलों का समय बदलने की मांग उठ रही है. भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र अहिरवार ने बताया कि सोमवार को जिला कलेक्टर को स्कूल टाइमिंग बदलने का प्रस्ताव भेजा जाएगा. हालांकि, कॉर्मेल कॉन्वेंट स्कूल, सेंट फ्रांसिस स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल और मानसरोवर स्कूल समेत कई निजी स्कूल पहले ही समय में बदलाव कर चुके हैं. ग्वालियर में भी कई स्कूलों ने 1 नवंबर से ही टाइमिंग बदल दी है.

इंदौर में अभी निर्णय नहीं

इंदौर जिला कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा है कि अभी जिले में शीतलहर जैसी स्थिति नहीं है, इसलिए फिलहाल स्कूलों के समय में बदलाव नहीं किया गया है. सोमवार को स्थिति की समीक्षा की जाएगी, और यदि कोल्ड-डे बना रहता है, तो स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव पर निर्णय लिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: Cold Wave Madhya Pradesh: एमपी में अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड! IMD ने कहां के ल‍िए जारी की शीतलहर की चेतावनी?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close