विज्ञापन

भोपाल का 10वीं पास युवक छाप रहा था नकली नोट, घर में फैक्ट्री लगा मार्केट में खपाए लाखों रुपये

Fake Indian Currency: भोपाल में पुलिस ने नकली नोट तैयार करने के एक बड़े मामले का भंडाफोड़ किया है. शांति नगर झुग्गी बस्ती के पास रहने वाला युवक घर में ही जाली नोट प्रिंट कर रहा था.

भोपाल का 10वीं पास युवक छाप रहा था नकली नोट, घर में फैक्ट्री लगा मार्केट में खपाए लाखों रुपये

भोपाल की पिपलानी थाना पुलिस ने नकली नोट छापने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यह फैक्ट्री सिर्फ अकेला युवक ही चलाता था और घर पर नोट छापता. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वह 10वीं पास है और एक साल ने फेक करेंसी (Fake Currency) छाप रहा था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ADCP गौतम सोलंकी ने बताया कि करोंद थाना क्षेत्र के मुरली नगर का रहने वाला विवेक यादव एक साल से नोट छाप रहा था. उसके घर से 2.25 लाख रुपये के जाली नोट भी बरामद हुए हैं. इसके अलावा नोट छापने का सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया. आरोपी नोट छापने का काम पिपलानी थाना क्षेत्र के शांति नगर झुग्गी बस्ती इलाके में घर पर कर रहा था.

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध नकली नोट छापने की फैक्ट्री चला रहा है. वह जाली नोट लेकर खपाने के लिए घूम रहा था. इसके बाद पुलिस ने जांच की तो सूचना सही पाई गई. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और उसके पास से 500 रुपये के 23 नकली नोट बरामद हुए. प्रथम दृष्टया नोट नकली ही लग रहे थे. फिर उससे पूछताछ की गई तो पुलिस उसकी घर पहुंची, जहां जाली नोट छाप रहा था.

आरोपी ने बताया कि वह काफी समय से प्रिंटिंग का काम करता है और 10वीं तक ही पढ़ाई की है. उसने जाली नोट छापने का काम एक साल पहले से शुरू किया था. वह यह काम अकेले ही करता था. नोट छापने के लिए उसने किसी की भी मदद नहीं ली.

आरोपी ने बताया कि वह 5-6 लाख रुपये के जाली नोट मार्केट में खपा चुका है. उसने प्रिंटिंग की मशीन घर पर ही लगा रखी थी. ज्यादातर सामान उसने ऑनलाइन मंगाया था. उसने वॉटर मार्किंग मशीन और छापने वाला कागज 40 जीएसएम पेपर ऑनलाइन मंगाया था.

ये भी पढ़ें- आगर-मालवा की शादी में हड़कंप, खाना खाकर 50 से ज्यादा लोगों की तबीयत खराब; अस्पताल में भर्ती

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close