
Madhya Pradesh Vidhan Sabha Monsoon Session 2025: मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र (MP Assembly Monsoon Session 2025) का आज यानी 30 जुलाई को तीसरा दिन है. आज प्रश्नकाल, शून्यकाल और ध्यानाकर्षण के बाद अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी.
अनुपूरक बजट पर दो घंटे होगी चर्चा
अनुपूरक बजट पर करीब 2 घंटे तक चर्चा होगी. मंगलवार को वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने बजट पेश किया था. जिसमें स्वास्थ्य, पुलिस, नगर विकास पर फोकस किया गया है. अनुपूरक बजट में उखड़ी सड़कों के सुधार और नई सड़कों के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपए से अधिक का प्रावधान किया है. इसके अलावा नगरीय विकास और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा पर भी 100 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया.
मानसून सत्र के पहले और दूसरे दिन सदन में गूंजा ये मुद्दा
बता दें कि मानसून सत्र के पहले दिन 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण का मुद्दा गूंजा था. कांग्रेस विधायकों ने हाथों में प्रतीकात्मक गिरगिट लेकर विधानसभा पहुंचे थे. वहीं ओबीसी आरक्षण लेकर विपक्ष ने प्रदर्शन किया और गांधी प्रतिमा के सामने नारेबाजी की थी. वहीं दूसरे दिन मंत्री विजय शाह, वृद्धावस्था और विधवा पेंशन का मुद्दा उठाया गया. मानसून सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस के विधायकों ने भैंस के आगे बीन बजाकर नुक्कड़ नाटक किया.
ये भी पढ़े: विदिशा में पानी के साथ बहने लगी बच्ची, भाई गया बचाने लेकिन... मध्य प्रदेश में भारी बारिश से तबाही
ये भी पढ़े: MP में भारी बारिश से तबाही, पुलिया से पानी में बही गर्भवती महिला, एक गांव के 47 घर धराशायी, 60 का रेस्क्यू