विज्ञापन

MP में भारी बारिश से तबाही, पुलिया से पानी में बही गर्भवती महिला, एक गांव के 47 घर धराशायी, 60 का रेस्क्यू

Heavy Rain in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में अब बारिश नहीं, तबाही हो रही है... प्रदेश के अधिकांश जिले में शहर से लेकर गांव तक चारों ओर सिर्फ पानी ही पानी है… कहीं पुल बह गए, तो कहीं लोग. इस भारी बारिश के बीच लोग घरों में कैद हो गए हैं तो कहीं लोग छतों पर गुजर कर जान बचा रहे हैं.

MP में भारी बारिश से तबाही, पुलिया से पानी में बही गर्भवती महिला, एक गांव के 47 घर धराशायी, 60 का रेस्क्यू
MP Flood: मध्य प्रदेश में आफत की बारिश,पूरा राज्य हुआ जलमग्न

MP Devastation due to Flood: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. वहीं लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के अधिकांश जिलों में लोगों का जनजीवन अस्त व्यवस्त हो गया. तेज बारिश के बीच सागर के देवरी में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां पानी के बहाव में 22 वर्षीय गर्भवती महिला बह गई. वहीं विदिशा के ग्यारसपुर में स्कूल से लौट रही एक बच्ची तेज बहाव में बह गई. 

पानी के तेज बहाव में बहीं गर्भवती महिला और स्कूली बच्ची

सागर के देवरी में पानी के तेज बहाव में 22 वर्षीय गर्भवती महिला बह गई. सूचना के बाद पुलिस, एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे, लेकिन तब तक महिला पानी के तेज बहाव में बह गई. हादसे के करीब 3 घंटे बाद भी महिला का कोई सुराग नहीं मिला. ये हादसा बाइक से नाला पार करते समय हुआ.

विदिशा के ग्यारसपुर से दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया. यहां स्कूल से लौट रही एक बच्ची तेज बहाव में बह गई. हालांकि लोगों ने काफी मशक्कत करने के बाद उसे बचाया.

भारी बारिश के बीच विदिशा पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. इस दौरान  60 से ज्यादा ग्रामीणों की जान बचाई. इस दौरान पुलिस ने विकलांग व्यक्ति को कंधों पर उठाकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया. 

Latest and Breaking News on NDTV

विदिशा के बेंदीगड़ बना टापू, 60 ग्रामीण पानी में फंसे

दरअसल, विदिशा के सिरसा नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया, जिससे थाना पथरिया क्षेत्र के ग्राम बेंदीगड़ में पानी भर गया. इस दौरान गांव टापू में तब्दील हो गया. बेंदीगड़ गांव में सिरसा नदी का पानी घुसने से करीब 50-60 ग्रामीण फंस गए. जिसके बाद एसपी रोहित काशवानी के निर्देशन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

इस संयुक्त कार्रवाई में पुलिस DRC, आपदा मित्र शामिल थे.

विकलांग को कंधों पर उठाकर पुलिस ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

गांव के 60 से अधिक नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पुलिस की दरियादिली का वीडियो भी सामने आया है. प्रधान आरक्षक बैजनाथ यादव ने विकलांग को कंधों पर उठाकर  सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

अशोकनगर में बारिश ने मचाई तबाही 

अशोकनगर में भी बाढ़ ने तबाही मचा दी है. चारों ओर नदी नाले उफान पर है. लगातार हो रही भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है, जिससे नदी का पानी आस पास के गांवों में पानी पहुंच गया है. इतना ही नहीं जिले का सागर, विदिशा और ललितपुर से भी सम्पर्क ​​​​​टूट गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

इस बीच एसडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार अशोकनगर में  रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं 300 लोगों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. 

खेत पर गए चार लोग नदी में फंसे, SDRF ने किया रेस्क्यू 

इधर, मंगलवार रात साढ़े बारह बजे भटौली गांव में नदी में चार लोगों के फंसे होने की सूचना  मिली. जिसके बाद जिला के कलेक्टर और एसपी भटौली गांव पहुंचे. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद ढाई बजे 4 लोगों का रेस्क्यू  किया गया. बता दें कि ये सभी खेत पर पाइप लेने गए थे, तभी अचानक नदी का पानी बढ़ गया, जिसके कारण ये लोग फंस गए. 

Latest and Breaking News on NDTV

सड़कों पर पानी भरने से 2 मंजिला मकान गिरा

प्रदेश के राजगढ़ जिले में हो रही लगातार बारिश की वजह से लोगों की जनजीवन अस्त व्यवस्त हो गया. अत्यधिक बारिश बारिश से सभी नदी नाले उफान पर हैं. वहीं नगर की सड़कों पर भी पानी भर गया है. इस बीच ब्यावरा में बारिश के कारण दो मंज़िला मकान गिर गया. यह मकान ब्यावरा शहर के ओल्ड सुठालिया रोड पर नाले के समीप बना हुआ था. वहीं नगरपालिका ने सुरक्षा को देखते हुए पहले ही मकान मालिक को नोटिस थमा दिया था. 

गांव से सड़क तक...तक पानी ही पानी

सागर की देवरी विधानसभा में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. यहां नदी-नाले उफान पर है. ग्रामीणों के घरों और दुकानों में पानी भर गया है. महाराजपुर गांव से NH 44 तक पानी ही पानी है, जिसके चलते सड़कें गायब हो गई है.

तिवारियान गांव में 47 घर धराशायी

मऊगंज के ढाबा तिवारियान गांव में बारिश की तबाही से 47 घर धराशायी हो गई, जिससे गांव के सैकड़ों ज़िंदगियां बेघर हो गई. मिट्टी के कच्चे घरों के साथ-साथ लोगों का घरेलू सामान, अनाज, बर्तन, कपड़े और राशन तक तबाह हो चुका है. कई परिवार अब खुले आसमान के नीचे रातें गुज़ारने को मजबूर हैं.

नरसिंहपुर में भारी बारिश के चलते गोटेगांव में रेलवे अंडर पास के नीचे पानी भर गया. करीब 15 से 20 फीट पानी भरने से आवागमन प्रभावित हो गया. दरअसल, गोटेगांव को झोतेश्वर और बगासपुर से जोड़ने वाला रस्ता बंद हो गया है, जिसके चलते यातायात बंद हो गया है. 

 शिवपुरी में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच सीएम राइज स्कूल के बच्चों की जान आफत में आ गई. दरअसल, यहां सीएम राइज स्कूल के 30 बच्चे को ले जारी बस पुलिया पार करते हुए पलट गई. चारों तरफ पानी होने के कारण बच्चे पानी में फंस गए. हालांकि ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर बचाया गया. 

ये भी पढ़े: Krishna Janmashtami 2025: कब है कृष्ण जन्माष्टमी, यहां जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि और धार्मिक महत्व

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close