विज्ञापन

विदिशा में पानी के साथ बहने लगी बच्ची, भाई गया बचाने लेकिन... मध्य प्रदेश में भारी बारिश से तबाही

Vidisha Girl Drowning in Water: विदिशा के ग्यारसपुर से दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. यहां जान जोखिम में डाल बच्चे स्कूल जा रहे हैं. यहां भारी बारिश के बाच ग्यारसपुर में तेज बहाव में बच्ची बह गई.

विदिशा में पानी के साथ बहने लगी बच्ची, भाई गया बचाने लेकिन... मध्य प्रदेश में भारी बारिश से तबाही

Vidisha Girl drowned Video: विदिशा जिले की ग्यारसपुर तहसील से एक डराने वाली तस्वीर सामने आई है. लगातार हो रही बारिश के बाद गांवों में हालात इतने खराब हो गए हैं कि अब बच्चे भी खतरे के साये में स्कूल जाते नजर आ रहे हैं. यहां स्कूल से लौट रही एक बच्ची तेज बहाव में बह गई. हालांकि भाई बचाने गया, लेकिन वो पानी में बहने लगा. 

पानी के तेज बहाव में बहती दिखी स्कूल बच्ची

विदिशा जिले की ग्यारसपुर तहसील से दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. यहां स्कूल से लौट रही एक बच्ची तेज बहाव में बह गई. हालांकि एक दूसरा बच्चा (भाई) उसे बचाने गया और उसे बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन वो खुद भी पानी में बहने लग. ये सब कुछ सेकंडों में हुआ... गनीमत रही कि आसपास के लोगों ने समय रहते बच्चे को बचा लिया. वरना ये बारिश मासूम की जान ले लेती.

विदिशा के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा

इधर, कलेक्टर ने भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है, लेकिन सवाल ये है कि ये फैसला वक्त रहते क्यों नहीं लिया गया? क्यों बच्चों की जान को खतरे में डाला गया और उन्हें भारी बारिश में स्कूल जाने के लिए मजबूर होना पड़ा?

सागर में बड़ा हादसा, गर्भवती महिला पानी में बही

सागर के देवरी में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. आफत भरी बारिश से नदी नाले उफान पर है. ग्रामीणों के घरों और दुकान में भरा पानी भर गया है. यहां सड़कें भी गायब हो गई है. इधर, देवरी में तेज बारिश के बीच दर्दनाक हादसा हो गया. पानी के बहाव में 22 वर्षीय गर्भवती महिला बह गई. यह हादसा बाइक से नाला पार करते समय हुआ. 

जानकारी के मुताबिक, गर्भवती महिला वंदना रामघाट मंदिर से नागपंचमी की पूजा करके अपने पति और ननद के साथ घर लौट रही थी. इसी दौरान ये हादसा हो गया. सूचना के बाद स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए. हालांकि हादसे के करीब 3 घंटे बाद भी महिला का कोई सुराग नहीं मिला.

ये भी पढ़े: MP में भारी बारिश से तबाही, पुलिया से पानी में बही गर्भवती महिला, एक गांव के 47 घर धराशायी, 60 का रेस्क्यू

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close