विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2023

MP में पहली बार EVM का बटन दबाएंगे 50 लाख युवा, रोजगार के लिए किस पर करेंगे भरोसा?

कांग्रेस और बीजेपी दोनों युवा वोटरों को साधने की कोशिश कर रहे हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा, 'इस बार करीब 50 लाख नए वोटर मतदाता सूची से जुड़े हैं. हर साल करीब 10 लाख वोटर इस लिस्ट में शामिल हुए हैं.'

MP में पहली बार EVM का बटन दबाएंगे 50 लाख युवा, रोजगार के लिए किस पर करेंगे भरोसा?
क्या है मध्य प्रदेश में रोजगार का हाल?

भोपाल : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव दहलीज पर हैं. सभी राजनीतिक दलों और राजनेताओं ने अपनी-अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. इस बार के चुनाव में प्रदेश के युवा मतदाता अहम भूमिका निभाने वाले हैं. इस बार मध्यप्रदेश में युवा वोटर विधानसभा चुनाव की दशा और दिशा तय करेंगे. पिछली बार की तुलना में इस बार इनकी संख्या काफी बढ़ गई है. 2018 विधानसभा चुनाव की तुलना में युवा मतदाताओं की संख्या करीब चार गुना तक बढ़ गई है. 

यही कारण है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों युवा वोटरों को साधने की कोशिश कर रहे हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा, 'इस बार करीब 50 लाख नए वोटर मतदाता सूची से जुड़े हैं. हर साल करीब 10 लाख वोटर इस लिस्ट में शामिल हुए हैं.' उन्होंने कहा, 'हमने अभियान चला कर युवाओं को इसे लेकर जागरूक करने की कोशिश की है. QR कोड के माध्यम से भी अब मतदाता आसानी से जुड़ सकेंगे. 

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश में 'राजनीतिक कीर्तन' जुटे सभी दल! जानिए कौन-कौन कहां कर रहा है आयोजन

मध्य प्रदेश में रोजगार का हाल
सवाल यह है कि पहली बार ईवीएम का बटन दबाने वाले इन युवाओं की आखिर क्या मांगें हैं?

युवाओं का कहना है कि हम पढ़े-लिखे युवा हैं. हमें रोज़गार और विकास चाहिए. एक बेहतर नौकरी चाहिए. युवाओं ने कहा, 'कम से कम बाबाओं को सरकार से दूर रहना चाहिए.'

लेकिन मध्य प्रदेश में रोजगार हाल काफी निराशाजनक है.

trjvqtdo

बीजेपी या कांग्रेस... युवाओं की हितैषी कौन?
युवाओं को साधने के लिए बीजेपी और कांग्रेस में होड़ लगी हुई है. एक तरफ जहां बीजेपी युवाओं के लिए 'सीखो कमाओ योजना' लेकर आई है तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी युवाओं को छल रही है. कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि बीजेपी ने युवाओं को छलने का काम किया है. प्रदेश का युवा बेरोजगारी से जूझ रहा है. 'युवाओं की सच्ची हितैषी कांग्रेस सरकार है'. वहीं बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, 'कांग्रेस को यह कहने का कोई हक नहीं है.' 

यह भी पढ़ें : CM शिवराज का बड़ा ऐलान- अब डॉक्टर्स को साल 2016 से ही मिलेगा सातवां वेतनमान

युवा देंगे विकास का साथ
उन्होंने कहा, 'बीजेपी युवाओं के लिए सबसे बड़ी योजना लेकर आई है. प्रदेश में 'सीखो कमाओ योजना' को लेकर उत्साह है.' विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाएगी तो वहीं बीजेपी युवाओं को लेकर अपनी योजनाओं को भुनाएगी लेकिन युवा भी इस बार उसी के साथ जाएंगे जो विकास की ओर लेकर जाएगा.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close