
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के श्योपुर (Sheopur) में बीजेपी ( BJP) के अनुसूचित जाति मोर्चे के जिलाध्यक्ष पुरन आर्य के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाने बाली आदिवासी महिला के पति और उसके साथियों ने बीते रात बीजेपी नेता पुरन आर्य के घर पर पहुंच कर जमकर उत्पाद मचाया. इस दौरान तीन दर्जन से ज्यादा लोगों ने बीजेपी नेता के घर पर पथराव किया. पथराव करने बाले आरोपियों ने बीजेपी नेता के घर के बाहर रखी हुई एक स्कूटी सहित कुछ सामान को निशाना बनाते हुए जमकर तोड़ फोड़ की.
आरोपीयों ने बीजेपी नेता पुरन आर्य के घर से दूर बाड़े की दिवार को तोड़कर उसमें रखी कार में भी तोड़फोड़ कर दी. आरोपियों की ओर से बीजेपी नेता के घर तोड़फोड़ और पथराव करने की घटना का वीडिओ भी सामने आया है. वहीं, घटना के बाद श्योपुर कोतवाली थाना पुलिस ने देर रात मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली, तब जाकर आरोपी मौके से भाग निकले.
पुलिस ने 11 लोगो ंके खिलाफ दर्ज की केस
इस पूरे मामले पर SDOP राजीव गुप्ता ने बताया कि घटना के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ नामजद FIR के साथ 12 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भी मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
बीजेपी नेता ने बताई ये कहानी
वहीं, बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चे के जिलाध्यक्ष पुरन आर्य ने ख़ुद पर आदिवासी महिला के छेड़छाड़ के आरोप को लेकर कहा कि उन्हें आदिवासी महिला के पति से पैसे लेने थे, जिसकी जानकारी उसके परिवार के लोगों को भी थी. बार-बार पैसे मांगने की वज़ह से युवक ने अपनी पत्नी के जरिए उनके खिलाफ झूठा छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवा दिया. बीजेपी नेता ने कहा है कि महिला जिस दिन की घटना बता रही है, उस दिन वो कोटा में थे. उनके पास cctv फुटेज और टोल टैक्स के वीडियो भी मौजूद है. ऐसे झूठी शिकयतों के जरिए ये लोग उनकी राजनीति छवि को बिगड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Hit and Run: नशे में धुत कार चालक सड़क पर बैठे 5 गौ वंशों को रौंदकर हुआ फरार, चार की मौके पर ही मौत