विज्ञापन

IAS Transfer: मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 9 आईएएस अधिकारियों का तबादला, बदल गए सीएम ऑफिस के अपर मुख्य सचिव

MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. एक साथ कुल 9 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है. इसके तहत, सीएम ऑफिस के अपर मुख्य सचिव भी बदल दिए गए हैं.

IAS Transfer: मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 9 आईएएस अधिकारियों का तबादला, बदल गए सीएम ऑफिस के अपर मुख्य सचिव
एमपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

New MPPSC Sachiv: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रविवार की देर शाम 9 आईएएस अफसर (IAS Officers) का तबादला कर दिया गया है. इसमें कई बड़े पदों पर स्थित अधिकारियों की जिम्मेदारी बदल दी गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय (CM Office) के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा को हटा दिया गया है. इनकी जगह अब अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई लेंगे. इसके अलावा, MPPSC के सचिव का दायित्व राखी सहाय संभालेंगी. आइए आपको पूरी सूची के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

नए आदेश के अनुसार, डॉ. राजेश राजौर के पास नर्मदा घाटी विकास विभाग के अपर उपाध्यक्ष, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण एवं प्रबंध संचालक, नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कंपनी लिमिटेड की जिम्मेदारी होगी. अपर मुख्य सचिव जल संसाधन विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी ये संभालेंगे. इसके अलावा, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय दुबे होंगे.

ये भी पढ़ें :- छेड़छाड़ के आरोप में घिरे भाजपा नेता, नाराज लोगों ने घर पर पथराव कर की तोड़फोड़

इनके अलावा, राखी सहाय को MPPSC का सचिव बनाया गया है. संजय कुमार शुक्ल एसीएस, सामान्य प्रशासन होंगे, डीपी आहूजा - प्रमुख सचिव, सहकारिता विभाग बने हैं, एम. सेलवेन्द्रन  सचिव, कार्मिक, सामान्य प्रशासन होंगे, निशांत वरवड़े - सचिव, कृषि विभाग होंगे और प्रबल सिपाहा - आयुक्त, उच्च शिक्षा विभाग होंगे.

ये भी पढ़ें :- 22 साल बाद Asian Cup में पहुंची भारतीय महिला फुटबॉल टीम, बालोद की ‘गोल्डन गर्ल बनी टीम की 'दीवार'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close