विज्ञापन

भूख हड़ताल पर विधायक जंडेल! किसानों को मुआवजा देने की रखी मांग, 11 दिनों से चल रहा धरना

श्योपुर में बेमौसम बारिश से हुए Crop Loss के बाद किसानों को Compensation दिलाने की मांग पर कांग्रेस विधायक Babu Jandel Hunger Strike पर बैठ गए हैं. Farmers Compensation Protest 11 दिनों से जारी है. जंडेल ने बिजली बिल माफ, KCC Loan Waiver और राहत पैकेज की मांग उठाई है.

भूख हड़ताल पर विधायक जंडेल! किसानों को मुआवजा देने की रखी मांग, 11 दिनों से चल रहा धरना

Babu Jandel Hunger Strike: श्योपुर में बेमौसम बारिश से फसलें खराब होने के बाद किसानों में गहरी नाराज़गी है. इन्हीं किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल अब भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. 11 दिनों से धरना दे रहे किसानों के साथ जुड़े विधायक जंडेल का आरोप है कि सरकार और प्रशासन किसानों की समस्याओं को नज़रअंदाज़ कर रहा है, इसलिए अब वे अमरण अनशन के लिए मजबूर हुए हैं.

11 दिनों से जारी धरना, अब भूख हड़ताल शुरू

श्योपुर में बेमौसम बारिश से फसलें खराब होने के बाद कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल लगातार 11 दिनों से धरने पर बैठे थे. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई बातचीत न होने पर उन्होंने अब अमरण अनशन शुरू कर दिया. उनका कहना है कि जब तक किसानों को मुआवजा नहीं मिलता, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा.

किसानों की मांगें: मुआवजा, बिजली बिल माफ 

विधायक जंडेल ने पीड़ित किसानों के लिए कई मांगें रखी हैं. इनमें प्रमुख रूप से फसलों के नुकसान का उचित मुआवजा, बिजली बिल माफ करना और KCC के कर्ज माफ करने की बात शामिल है. उन्होंने कहा कि किसान पहले से ही मुश्किलों में हैं और इस समय उन्हें राहत देना सरकार की जिम्मेदारी है.

ये भी पढ़ें- Electricity Bill: छत्तीलगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं को साय सरकार ने दी बड़ी राहत, अब 200 यूनिट तक देना होगा हाफ बिल

बीजेपी नेताओं पर लगाया सियासत करने का आरोप

विधायक जंडेल ने श्योपुर के बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं ने फसल नुकसान को 50 प्रतिशत माना, लेकिन सरकार से मुआवजा दिलाने की पहल नहीं की. जंडेल का दावा है कि दो चुनावों में लगातार हार मिलने के कारण बीजेपी किसान मुद्दों पर “बदले की राजनीति” कर रही है.

किसानों के मुआवजे पर रोटी मत सेकिए- जंडेल

बाबू जंडेल ने कहा कि किसानों के दुख पर राजनीति करना गलत है. उन्होंने बीजेपी नेताओं से अपील की कि किसान हितों से जुड़े मुद्दों पर सियासत न करें और मुआवजा दिलाने में सहयोग करें. जंडेल का कहना है कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होतीं, वे भूख हड़ताल जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें-  CG News: सरगुजा में गर्भवती ने कांवड़ में बच्चे को दिया जन्म,  सड़क नहीं होने से परेशान होते रहे परिजन

अमरण अनशन पर अड़े विधायक

धरने पर बैठे विधायक ने साफ कहा कि यह लड़ाई किसानों के हक की है और इसे वे अंत तक लड़ेंगे. उन्होंने घोषणा की है कि सरकार या जिला प्रशासन जब तक किसानों के पक्ष में फैसला नहीं करता, तब तक वे अमरण अनशन पर डटे रहेंगे.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close