Electricity Bill Half: छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है. दरअसल, विधानसभा के विशेष सत्र में मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नई बिजली योजना की घोषणा करते हुए घरेलू उपभोक्ताओं को अत्यंत महत्वपूर्ण फायदे देने की बात कही.
200 यूनिट तक खपत करने वालों को हाफ बिल की सौगात
नई योजना के तहत अब ऐसे घरेलू उपभोक्ता, जिनकी मासिक विद्युत खपत 200 यूनिट तक है, उन्हें केवल 100 यूनिट का ही बिल देना होगा. इस निर्णय से राज्य के 36 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा.
200 से 400 यूनिट खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 1 वर्ष तक राहत
जिन उपभोक्ताओं की खपत 200 से 400 यूनिट के बीच है, उन्हें भी अगले 1 वर्ष तक 200 यूनिट तक हाफ बिजली बिल का लाभ मिलेगा. इससे 6 लाख अतिरिक्त उपभोक्ता लाभान्वित होंगे. सरकार चाहती है कि इस एक वर्ष की अवधि में उपभोक्ता अपने घरों में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर प्लांट स्थापित करा लें.
कुल 42 लाख उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ
मुख्यमंत्री ने बताया कि 200 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना से राज्य के 45 लाख उपभोक्ताओं में से 42 लाख उपभोक्ता लाभान्वित होंगे. वहीं, प्रधानमंत्री सूर्यघर मुक्त बिजली योजना का लाभ प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को उपलब्ध होगा.
सरकार की प्राथमिकता: सस्ती और भरोसेमंद बिजली
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हर उपभोक्ता को सस्ती, सुचारू और भरोसेमंद बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराना है. सोलर प्लांटों की स्थापना प्रक्रिया में समय लगता है, इसलिए घरेलू उपभोक्ताओं के लिए नई योजना 1 दिसंबर से लागू की जा रही है. इससे आम जनता के बिजली बिल में स्पष्ट कमी आएगी.
सोलर प्लांट पर मिलेगी अतिरिक्त सब्सिडी
- पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त सब्सिडी भी दी जाएगी.
- 1 किलोवॉट क्षमता वाले सोलर प्लांट पर ₹15,000.
- 2 किलोवॉट या उससे अधिक क्षमता वाले प्लांट पर ₹30,000 की अतिरिक्त सब्सिडी.
- यह कदम राज्य में सौर ऊर्जा अपनाने को बढ़ावा देगा और भविष्य में उपभोक्ताओं को हाफ बिजली से फ्री बिजली की ओर ले जाने में मदद करेगा.
यह भी पढ़ें- CG News: सरगुजा में गर्भवती ने कांवड़ में बच्चे को दिया जन्म, सड़क नहीं होने से परेशान होते रहे परिजन
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह निर्णय न केवल जनता का बिजली बिल कम करेगा बल्कि राज्य को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
यह भी पढ़ें- जल संरक्षण में रायपुर देश में अव्वल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रीय जल पुरस्कार से किया सम्मानित