Missing Girl of Maihar Recovered: मैहर जिले से लापता हुई तीन नाबालिग समेत चार लड़कियां को पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से बरामद कर लिया है. दो दिन पहले बाजार से गायब हुईं. लापता हुई चारो आदिवासी लड़कियां को बरामद करने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. पुलिस को अभी लड़कियों के लापता होने का सुराग नहीं मिला है.
Vardiwala Fake Police: भोपाल में पुलिस की धौंस दिखाकर लोगों से कर रहा था उगाही, राज खुला तो पुलिस रह गई दंग
लड़कियां फरीदाबाद कैसे पहुंचीं फिलहाल पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया
रिपोर्ट के मुताबिक अमदरा थाना क्षेत्र से बीते सोमवार को लापता हुईं चारो सहेलियां हरियाणा के फरीदाबाद से दस्तयाब की गई. पुलिस उन्हें लेकर देर रात थाने पहुंची, जहां अब उनसे पूछताछ की जा रही है. लड़कियां फरीदाबाद कैसे पहुंचीं फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. उधर, लड़कियों की वापसी के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है.
बाजार में खरीदारी करने निकली चारों लड़कियां अचानक हुईं लापता
दरअसल, झुकेही चौकी क्षेत्र से बीते सोमवार की दोपहर बाजार में खरीदारी करने निकली चार लड़कियां अचानक लापता हो गईं. सभी लड़कियां घर से चना की भाजी लेने के लिए निकली थी, लेकिन देर रात तक जब चारो घर नहीं लौटीं, तो परिजनों ने मामले की सूचना चौकी पुलिस को दी.
प्रॉपर्टी डीलर को दोस्तों ने किया अगवा, मांगी 5 करोड़ की फिरौती, पति को छुड़ाने के लिए पत्नी ने चुकाई भारी कीमत
18 नंवबर को खेत तरफ निकली लड़कियां शाम तक घर नही आईं
बताया जाता है कि लापता चारो लड़कियों की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी गई. परिजनों द्वारा थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि लापता हुई चारों लड़किया गत 18 नंवबर को दोपहर का भोजन बाद घर से ग्राम अमुआ में खेत तरफ निकली थीं, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी.
पुलिस को ऐसे मिला चारो लड़कियों के फरीदाबाद में होने का सुराग
परिजनों की शिकायत पर झुकेही पुलिस ने लापता हुई चारों लड़कियों के मामले गुमशुदगी का मामला दर्ज किया. गुमशुदगी का मामला दर्ज होने के बाद प्रकरण आमदरा पुलिस के हैंडओवर कर दिया गया. आमदरा पुलिस ने दो दिनों से लापता चारों लड़कियों की तस्वीरें विभिन्न जिलों व थानों में भिजवाई और पुलिस को उनके फरीदाबाद में होने का सुराग मिला.