विज्ञापन

प्रॉपर्टी डीलर को दोस्तों ने किया अगवा, मांगी 5 करोड़ की फिरौती, पति को छुड़ाने के लिए पत्नी ने चुकाई भारी कीमत

Bhopal Property Dealer Kidnapping: भोपाल के प्रॉपर्टी कारोबारी का अपहरण और 10 करोड़ रुपए मांगने वाला मुख्य साजिशकर्ता एक पुलिस कर्मी है. पुलिस में दर्ज में शिकायत में पीड़ित की पत्नी ने बताया कि 30 लाख रुपए की फिरौती लेकर उसके पति को छोड़ा गया.

प्रॉपर्टी डीलर को दोस्तों ने किया अगवा, मांगी 5 करोड़ की फिरौती, पति को छुड़ाने के लिए पत्नी ने चुकाई भारी कीमत
Bhopal Property Dealer Kidnapping

Property Dealer Kidnapping Case: राजधानी भोपाल के रियल एस्टेट कारोबारी को उसके ही दोस्त द्वारा किडनैप करने और फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. आरोपी दोस्त प्रॉपर्टी डीलर दोस्त को घुमाने के लिए पहले बैंकाक ले गया और भारत लौटते के बाद उसे किडनैप करके 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांंगी, लेकिन फिरौती में मिले 30 लाख रुपए लेकर दोस्त को छोड़ दिया. 

प्रॉपर्टी डीलर की किडनैपिंग और फिरौती मांगने की घटना 22 दिन पुरानी है. साजिशकर्ता एक पुलिस कर्मी को बताया जा रहा है. पीड़ित की पत्नी के मुताबिक अपहरणकर्ताओं ने 30 लाख रुपए की फिरौती लेकर उसके पति को आजाद किया. फिरौती देने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा हैं.

प्रॉपर्टी डीलर दोस्त की दौलत पर हुई नीयत खराब, फिरौती के 30 लाख कैश लेते कैमरे में दिखे आरोपी

प्रॉपर्टी डीलर दोस्त के साथ बैंकाक घूमाने ले गए थे साजिशकर्ता

रिपोर्ट के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलर दोस्त के साथ बैंकाक घूमने गए आरोपियों ने भारत लौटते वक्त सगाई के बहाने पीड़ित को ग्वालियर ले गए, जहां उसका अपहरण कर लिया गया और छोड़ने के एवज में 10 करोड रुपए मांगे गए. पत्नी की मुताबिक फिरौती में मांगे गए 5 करोड़ रुपए की जगह 30 लाख रुपए लेकर आरोपियों ने पति को छोड़ा.

 चंगुल से छूटने के बाद प्रॉपर्टी डीलर जितेश ने सुनाई आपबीती

अपहरणकर्ताओं को 30 लाख रुपए फिरौती देकर छूटे पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर नितेश ठाकुर ने बताया कि मुख्य साजिकर्ता पंकज परिहार और पुलिस आरक्षण हेमंत चौहान किडनैप कर उसे ग्वालियर ले गए उसके साथ मारपीट की. पीड़ित के मुताबिक एक प्रॉपर्टी की डील में उसके हाथ कुछ पैसे लगे और  किडनैप कर उन्होंने उससे 5 करोड़ रुपए मांगे.

पत्नी ने 30 लाख रुपए देकर अपहरणकर्ताओं से पति को छुड़ाया

घटना 27-29 अक्टूबर के दरम्यान हुआ. पत्नी के मुताबिक अपहरणकर्ताओं ने उसने पति को 30 लाख रुपए लेकर छुड़ाया. घटना के करीब 20 दिन बाद कोलार थाना क्षेत्र में दर्ज रिपोर्ट में संजय राजावत ,पंकज परिहार ,पुलिस आरक्षक हेमंत उर्फ हनी चौहान,ओम राजावत ,आकाश राजावत को आरोपी बनाया गया है. मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

अपहरणकर्ताओ को फिरौती देने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें फिरौती का बैग लिए एक आरोपी दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि कारोबारी की पत्नी ऋचा ठाकुर ने फिरौती देने का यह वीडियो खुद बनाया है और वह वीडियो ने पुलिस को सौंप दिया है. 

हथियारों के दम कर प्रॉपर्टी डीलर को बंधकर कर भिंड में रखा

बताया जा रहा है प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण करने और उससे फिरौती मांगने का मुख्य साजिशकर्ता पुलिसकर्मी हेमंत चौहान उर्फ हनी चौहान है, जिसने 10-15 बदमाशों के साथ पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर को हथियारों के दम कर कई जगह बंधकर कर रखा और पीड़ित को छोड़ने के लिए एवज में पहले 5 करोड़ मांगे, लेकिन 30 लाख रुपए लेकर छोड़ दिए..

ये भी पढ़ें-नया रायपुर में तलाश रहे हैं प्रॉपर्टी? खरीदने से पहले जान लें नए नियम, सरकार ने रजिस्ट्री शुल्क को लेकर बदले नियम!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close