विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2024

Rapist Found Dead At Victim Home: ये क्या...दुष्कर्म पीड़िता के घर मिला रेपिस्ट की शव? सिर खुजाने लगी शिवपुरी पुलिस!

Rape Accused Found Dead At Victim Home: रेप पीड़िता के घर में कथित रेपिस्ट की लाश बरामद होने से शिवपुरी पुलिस ही नहीं, स्थानीय लोग भी सदमे में हैं. मौका-ए-वारदात से बरामद हुई लाश के बाद पुलिस ने रेप पीड़िता समेत 6 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है और मामले की नए सिरे से पड़ताल शुरू कर दी है.   

Rapist Found Dead At Victim Home: ये क्या...दुष्कर्म पीड़िता के घर मिला रेपिस्ट की शव? सिर खुजाने लगी शिवपुरी पुलिस!
Shivpuri rapist found dead at victim home

Rapist Dead Body:  शिवपुरी जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जब एक लड़की से दुष्कर्म करने के आरोपी को ढूंढ रही पुलिस को उसकी लाश दुष्कर्म पीड़िता के घर में फंदे से लटकती हुई मिली. यह नजारा देख पुलिस का माथा भी चकरा गया. दुष्कर्म आरोपी लाश पीड़िता के घर में बरामद से जांच उलटी पड़ गई है. 

रेप पीड़िता के घर में कथित रेपिस्ट की लाश बरामद होने से शिवपुरी पुलिस ही नहीं, स्थानीय लोग भी सदमे में हैं. मौका-ए-वारदात से बरामद हुई लाश के बाद पुलिस ने रेप पीड़िता समेत 6 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है और मामले की नए सिरे से पड़ताल शुरू कर दी है.    

रेप पीड़िता के घर बलात्कारी की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप

रिपोर्ट के मुताबिक रेप पीड़िता के घर कथित बलात्कारी की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप है. कथित बलात्कारी युवक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि रेप पीड़िता और उसके परिवार ने मिलकर मृतक की हत्या अंजाम दिया है. परिवार के मुताबिक मृत मिला युवक घर से खेत के लिए निकला था और पीड़िता के घर उसकी लाश बरामद की गई.

पीड़िता ने मृतक पर लगाया था रेप का आरोप, चल रहा था ट्रायल

दरअसल, जिले की बदरवास तहसील अंतर्गत बरोखड़ा गांव निवासी 35 वर्षीय मृतक बृजेश रविवार को अपने घर से खेत के लिए रवाना हुआ था, लेकिन खेत पहुंचने से पहले ही गायब हो गया और उसकी लाश रेप पीड़िता के घर मिली. करीब एक साल पहले उसी रेप पीड़िता ने मृतक पर बलात्कार का आरोप लगाया था, जिसका ट्रायल आज भी कोर्ट में चल रहा है.

दुष्कर्म आरोपी बृजेश का केस अंजाम तक पहुंचता, इससे पहले आरोपी की मौत ने रेप पीड़िता और उसके परिवार को संदेह में डाल दिया है. इससे केस ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. शिवपुरी पुलिस ने केस में आए नए डवलपमेंट के बाद नए सिरे में जांच में जुट गई है.

रेप पीड़िता के घर आरोपी की मौत ने संदेह में आया पूरा केस

गौरतलब है दुष्कर्म के आरोपी बृजेश का केस अंजाम तक पहुंचता, इससे पहले हुई आरोपी की मौत ने रेप पीड़िता और उसके परिवार को संदेह में डाल दिया है. बलात्कार पीड़िता के घर मिली बृजेश की लाश ने केस ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. शिवपुरी पुलिस नए डवलपमेंट को लेकर जांच की कार्रवाई में जुट गई है.

बड़ा सवाल, पीड़िता के घर कैसे पहुंचा कथित रेपिस्ट?

मामले की जांच कर रही शिवपुरी पुलिस के लिए अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर मृतक बृजेश धाकड़ रेप पीड़िता के घर कैसे पहुंचा? क्योंकि पुलिस ने उसी घर से उसकी लाश बरामद की है. मामले पर पुलिस का कहना है कि वो मामले की पड़ताल के बाद ही कुछ कह सकती है. फिलहाल, पुलिस बदलते घटनाक्रम की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ें-भोपाल में पुलिस की धौंस दिखाकर लोगों से कर रहा था उगाही, राज खुला तो पुलिस रह गई दंग

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close