MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छत्तरपुर (Chhatarpur) जिले के नगर पालिका परिषद (Nagar Palika) में दुकान आवंटन (Shop Allocation) में जो घोटाला उजागर हुआ, उसमें एक व्यक्ति के खिलाफ दो थानों में एफआईआर तो दर्ज हो गई, लेकिन इस पूरे मामले में और भी कई बड़े चेहरों के नाम की सुगबुगाहट से चर्चाओं का बाजार गर्म है... पूरे मामले को लेकर शहर के पठापुर रोड पर रहने वाले मनोज कुमार जैन ने पुलिस में शिकायत की और अमन खरे एवं नगर पालिका के बड़े बाबू ठाकुरदास अहिरवार को स्पष्ट रूप से बतौर आरोपी बताया. इसके बाद पुलिस की जांच और भी तेज हो गई है.
लोगों ने जताई आशंका
पूरे शहर में मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है और लोगों का मानना है कि इतना बड़ा घोटाला, जिसमें करीब 35 लख रुपए की ठगी हुई, यह सिर्फ अमन खरे (दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी) द्वारा नहीं की जा सकती है. इस घोटाले में और भी मास्टरमाइंड्स है जिन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :- MP News: इंदौर में एक और बीजेपी नेता की संदिग्ध मौत ! कैलाश विजयवर्गीय का बताया जा रहा है खास
ऐसे तय होता है डॉक्यूमेंट्स सही है या गलत
जानकारी के अनुसार, दुकान आवंटन की प्रक्रिया में कई अधिकारी कर्मचारियों से होकर हितग्राही को गुजरना पड़ता है. जिसमें दुकान शाखा प्रभारी आदित्य तिवारी भी शामिल है. इसके अलावा, दुकान आवंटन को लेकर जितने भी दस्तावेज तैयार होते हैं, यह सब दस्तावेज बड़े बाबू ठाकुरदास अहिरवार की निगरानी से होकर गुजरते है और वही तय करते हैं कि दस्तावेज सही है या गलत है.
ये भी पढ़ें :- MP News: श्योपुर का जिला अस्पताल बना मयखाना, मैटरनिटी वार्ड में जाम झलकाते दिखें अस्पताल के कर्मी