
Maihar Rape and Murder Case: मध्य प्रदेश के मैहर जिले की कोतवाली पुलिस ने बक्से में बंद मिली महिला के शव के मामले को 48 घंटे के भीतर सुलझाने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी कोई और नहीं, बल्कि मृतका का भतीजा है. उसने पहले मौसी को बेहोश कर दुष्कर्म किया, फिर सोने-चांदी के जेवर व नकदी चोरी कर गला दबाकर हत्या कर दी और शव को लोहे के बक्से में छिपा दिया.
क्या था मामला
दरअसल, बीते 31 अगस्त को सुरेश चौधरी ने अपनी बहन अनीता चौधरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट देवी जी चौकी में दर्ज कराई थी. तलाश के दौरान जब पुलिस ने घर का ताला तोड़कर जांच की, तो कमरे में खून के धब्बे मिले. इसके साथ ही लोहे के बक्से से बदबू आने पर जब ताला तोड़ा गया, तो उसमें अनीता चौधरी का शव बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने पड़ताल में मृतका के करीबी रिश्तेदारों पर फोकस किया. इस दौरान संदेह ग्राम तिघरा निवासी 22 वर्षीय किशन चौधरी पर गया, जो मृतका की बहन का बेटा है. जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया.
आरोपी ने कबूला जुर्म
आरोपी ने बताया कि 28 अगस्त की रात वह मौसी के घर पहुंचा था. मौसी को अकेला देखकर उसने लोहे की रॉड से वार कर उन्हें बेहोश किया और फिर दुष्कर्म के बाद अलमारी से जेवर और 1000 रुपये चोरी कर लिए. फिर गला दबाकर हत्या कर शव को बक्से में छिपा दिया. आरोपी ने जेवर घर के पीछे छिपा दिए थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है. जब्त आभूषणों की कीमत करीब 55 हजार रुपये बताई गई है.
यह भी पढ़ें- MP Congress: कांग्रेस अब भाजपा की तर्ज पर कार्यकर्ताओं को करेगी प्रशिक्षित, ज़िला अध्यक्ष को दी जाएगी ये सीख
इस पूरे मामले पर मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या, दुष्कर्म और चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया है. इस सफलता में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी व उनकी टीम, साइबर सेल मैहर और एफएसएल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
यह भी पढ़ें- MP का हर दूसरा आदमी गालीबाज: लड़कियों को लेकर भी चौंकाने वाले खुलासे, गाली देने में भोपाली अव्वल