MahaKumbh 2025 News: प्रयागराज में आयोजित होने वाले सनातन के सबसे बड़े मेले, महाकुंभ को लेकर पूरे देश में खास तैयारियां देखने को मिल रही है. रेलवे प्रशासन भी इसको लेकर बहुत सारी स्पेशल तैयारियां कर रही है. इसी क्रम में कटनी जंक्शन (Katni Junction) पर व्यापक तैयारियां की गई है. यहां पर महाकुंभ (Mahakumbh 2025) के लिए जा रहे यात्रियों को रुकने के लिए स्टेशन के बाहर स्टॉल लगाए गए हैं. साथ ही, स्टेशन परिसर में मेडिकल स्टाफ (Medical Staff) भी तैनात किए गए हैं.
इन व्यवस्थाओं के साथ तैनात हुआ कटनी जंक्शन
कटनी स्टेशन मैनेजर संजय दुबे ने बताया कि वह कुंभ मेला में जाने और लौटने वाले यात्रियों के लिए व्यवस्था की गई हैं. यात्रियों के लिए टेंट लगाया गया हैं, लौटने वाले यात्रियों को यहां चारों दिशाओं में जाने के अलग-अलग टेंट लगाए गए हैं. उसके लिए चलित टॉयलेट रखे गए है, वाटर टैंकर है, स्वास्थ्य के लिए एंबुलेंस 24 घंटे रहेगी. मेडिकल की चिकित्सीय व्यवस्था भी है.
ये भी पढ़ें :- डॉक्यूमेंट्स में अब 'India' नहीं 'भारत' लिखा जाएगा, MP के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला
सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
कटनी जंक्शन के अंदर और बाहर सुरक्षा के लिए आरपीएफ और जीआरपी तैनात रहेगी. मेला यात्रियों को प्रयागराज जाने के लिए कटनी से 2 ट्रेनें जाएगी, बाकी मेला से आने वाली 6 ट्रेन चलाई जाएगी, इसके अलावा कई मेला स्पेशल ट्रेन चल ही रही है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ टीआईए के दीक्षित ने बताया कि उनके उच्च अधिकारियों ने पहले ही निर्देश दे दिए है, उनके पास स्टॉफ आ चुका है.
ये भी पढ़ें :- Maha Kumbh Special Trains: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! प्रयागराज और नैनी जंक्शन के लिए MP से चलेंगी 40 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट