विज्ञापन

Mahakumbh Special Trains: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! प्रयागराज और नैनी जंक्शन के लिए MP से चलेंगी 40 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

Mahakumbh Special Trains from MP: महाकुंभ 2025 के लिए मध्य प्रदेश के तमाम जिलों से जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. भारतीय रेलवे प्रदेश से प्रयागराज के लिए कुल 40 स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रही है. आइए आपको इन ट्रेनों की पूरी सूची देते हैं.

Mahakumbh Special Trains: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! प्रयागराज और नैनी जंक्शन के लिए MP से चलेंगी 40 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
MP to Prayagraj Special Trains List: महाकुंभ के लिए एमपी से चलाई जाएंगी ये स्पेशल ट्रेनें

Mahakumbh Special Train from Bhopal and Indore: संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में सनातन के सबसे बड़े संगम महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू होने वाला है. इस भव्य आयोजन को देखते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार के साथ भारतीय रेलवे ने भी खास तैयारी की है. देश के कोने-कोने से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. इसी क्रम में, भक्तों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से 40 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. ये ट्रेनें 13 जनवरी 2025 से लेकर 26 फरवरी 2025 के बीच चलाई जाएंगी. यहां देखें पूरी लिस्ट... 

इतनी ट्रेनों में खाली हैं सीट (MP to Prayagraj Special Trains)

उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों की मानें, तो मध्य प्रदेश से लाखों भक्त महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए जाने की तैयारी कर रहे हैं. आंकड़ों की मानें, तो अब तक एमपी से घोषित 40 ट्रेनों में से 14 से ज्यादा ट्रेनों में स्लीपर, थर्ड एसी और सेकेंड एसी क्लास में सीटें खाली है और आप अपनी बुकिंग करा सकते हैं.

मध्य प्रदेश से महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेनें और उनके रूट (Mahakumbh 2025 Special Train Routes)

बलिया-विश्वामित्री महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन
09029 विश्वामित्री-बलिया: 17 फरवरी को प्रस्थान
09030 बलिया-विश्वामित्री: 18 फरवरी को प्रस्थान

गुंटूर-आजमगढ़-विजयवाड़ा महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन
07081 गुंटूर-आजमगढ़: 14 फरवरी को प्रस्थान
07082 आजमगढ़-विजयवाड़ा: 16 फरवरी को प्रस्थान

उधना-बलिया महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन
09031 उधना-बलिया: 17 जनवरी और 16 फरवरी को प्रस्थान
09032 बलिया-उधना: 18 जनवरी और 17 फरवरी को प्रस्थान

Latest and Breaking News on NDTV

डॉ. अंबेडकर नगर-बलिया महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन
09371 डॉ. अंबेडकर नगर-बलिया: 22, 25 जनवरी और 8, 22 फरवरी को प्रस्थान
09372 बलिया-डॉ. अंबेडकर नगर: 23, 26 जनवरी और 9, 23 फरवरी को प्रस्थान

गया-वापी महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन
09017 वापी-गया: 9, 16, 18, 20, 22, 24 जनवरी और 7, 14, 18, 22 फरवरी को प्रस्थान
09018 गया-वापी: 10, 17, 19, 21, 23, 25 जनवरी और 8, 15, 19, 23 फरवरी को प्रस्थान

वलसाड-दानापुर-वलसाड महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन
09019 वलसाड-दानापुर: 8, 17, 21, 25 जनवरी और 8, 15, 19, 26 फरवरी को प्रस्थान
09020 दानापुर-वलसाड: 9, 18, 22, 26 जनवरी और 9, 16, 20, 27 फरवरी को प्रस्थान

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मऊ कुंभ मेला विशेष ट्रेन
01033 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मऊ: 09, 17, 22, 25 जनवरी और 05, 22 और 26 फरवरी को प्रस्थान 
01034 मऊ-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस: 10, 18, 23, 26जनवरी और 06, 23 और 27 फरवरी को प्रस्थान

पुणे – मऊ कुंभ मेला विशेष ट्रेन
01455 पुणे – मऊ: 08, 16, 24 जनवरी 06, 08 और 21 फरवरी को प्रस्थान 
01456 मऊ-पुणे: 9, 17, 25 जनवरी 07, 09 और 22 फरवरी को प्रस्थान

नागपुर – दानापुर कुंभ मेला विशेष ट्रेन
01217 नागपुर – दानापुर: 26 जनवरी 05, 09 और 23 फरवरी को प्रस्थान 
01218 दानापुर-नागपुर: 27 जनवरी 06, 10 और 24 फरवरी को प्रस्थान

Latest and Breaking News on NDTV

रानी कमला पति-बनारस-रानी कमला पति कुम्भ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 
01661 रानी कमला पति-बनारस: 16 जनवरी 2025 से 20 फरवरी 2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को प्रस्थान 
01662 बनारस-रानी कमला पति: 17 जनवरी 2025 से 21 फरवरी 2025 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को प्रस्थान 

सोगरिया-बनारस कुंभ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
09801 सोगरिया-बनारस: 17 जनवरी 2025 से 21 फरवरी 2025 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को प्रस्थान 
09802 बनारस-सोगरिया: 18 जनवरी 2025 से 19 फरवरी 2025 तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को प्रस्थान 

ये भी पढ़ें :- Simhastha Kumbh 2028: 'प्रयागराज कुंभ 2025' की तरह 2028 में सिंहस्थ कुंभ के लिए सजेगा उज्जैन, सीएम मोहन ने किया ऐलान

नैनी स्टेशन पर इन ट्रेनों का अस्थाई हॉल्ट (Special Trains for Naini Junction)

  • 22683 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस 13 जनवरी से 24 फरवरी 2025 (7 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर दोपहर 12:00 बजे आगमन,12:02 बजे प्रस्थान करेगी
  • 22684 लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस 9 जनवरी से 27 फरवरी 2025 (8 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर रात 1:08 बजे आगमन और 01:10 बजे प्रस्थान करेगी
  • 22613 रामेश्वरम-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस 12 जनवरी से 23 फरवरी 2025 (7 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर रात 9:38 बजे आगमन और 9:40 बजे प्रस्थान करेगी
  • 22614 अयोध्या कैंट-रामेश्वरम एक्सप्रेस 15 जनवरी से 26 फरवरी 2025 (7 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर सुबह 05:43 बजे आगमन और 05:45 बजे प्रस्थान करेगी
  • 12669 पुरातची थलैवर एमजीआर (चेन्नई सेन्ट्रल)-छपरा जंक्शन एक्सप्रेस 11 जनवरी से 24 फरवरी 2025 (14 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर रात 1:03 बजे आगमन, 01:05 बजे प्रस्थान करेगी
  • 12670 छपरा जंक्शन-पुरातची थलैवर एमजीआर (चेन्नई सेण्ट्रल) एक्सप्रेस 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 (14 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर सुबह 4:48 बजे आगमन और 04:50 बजे प्रस्थान करेगी
  • 12539 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस 8 जनवरी से 26 फरवरी 2025 (8 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर सुबह 4:13 बजे आगमन और 04:15 बजे प्रस्थान करेगी
  • 12540 लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस 10 जनवरी से 21 फरवरी 2025 (7 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर रात 1:58 बजे आगमन और 02:00 बजे प्रस्थान करेगी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close