विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2025

डॉक्यूमेंट्स में अब 'India' नहीं 'भारत' लिखा जाएगा, MP के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला

Ahilya University Indore: इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने बड़ा फैसला लिया है. यहां आधिकारिक दस्तावेजों, डिग्री और मार्कशीट में इंडिया शब्द की जगह पर 'भारत' शब्द का उपयोग करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया गया.

डॉक्यूमेंट्स में अब 'India' नहीं 'भारत' लिखा जाएगा, MP के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला

Devi Ahilya University Indore Decision: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने बड़ा फैसला लिया है. इस विश्वविद्यालय के डॉक्यूमेंट्स में अब ‘India' नहीं ‘भारत' लिखा जाएगा. इसके लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने एक प्रस्ताव भी पारित किया है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें कहा गया कि विश्वविद्यालय अपने सभी आधिकारिक दस्तावेजों, डिग्री और मार्कशीट में इंडिया शब्द की जगह पर 'भारत' शब्द का उपयोग करेगा. 

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला

यह प्रस्ताव कार्यकारी परिषद के एक सदस्य की ओर से 'एक राष्ट्र, एक नाम-भारत' की अवधारणा के तहत पेश किया गया था. इस प्रस्ताव के पारित होने के बाद यह देवी अहिल्या विश्वविद्यालय देश का पहला विश्वविद्यालय बन गया है, जो भारत शब्द का इस्तेमाल करेगा.

‘India' नहीं अब ‘भारत' शब्द का होगा इस्तेमाल

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राकेश सिंघई के मुताबिक, 'कार्यकारी परिषद की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया. इसके तहत विश्वविद्यालय अपने सभी दस्तावेजों, डिग्रियों, मार्कशीट, देश और विदेश में पत्राचार और रोजमर्रा के कामकाज में केवल 'भारत' का इस्तेमाल करेगा.

विजिटिंग कार्ड पर भारत शब्द का भी इस्तेमाल

कुलपति ने बताया कि हमारे देश को प्राचीन काल से भारत भारत कहा जाता है. देश को इंडिया नाम अंग्रेजों ने अपनी सुविधा के अनुसार दिया था. हमें अपने देश का मूल नाम भारत हर जगह इस्तेमाल करना चाहिए. वो लंबे समय से अपने विजिटिंग कार्ड पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों में देश के नाम के रूप में 'भारत' शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

ये भी पढ़े: CM मोहन MP के 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में आज डालेंगे 1553 करोड़, कैसे ले सकते हैं आप इसका लाभ?

ये भी पढ़े: Gold in World: इस देश में है सबसे बड़ा 'सोने का भंडार', हर साल निकलता है लाखों किलो गोल्ड

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close