
Scientist Baba: महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में वैसे तो काफी चेहरे सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. जिसमें दो चेहरे ऐसे हैं, जिन्होंने रातों-रात देश में ही नहीं विदेशों में भी चर्चाओं में हैं. हम बात कर रहे हैं साइंटिस्ट बाबा (Scientist Baba) की और दूसरी मोनालिसा (Monalisa) की. जहां इन दोनों के विडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. लोग साइंटिस्ट बाबा के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक भी दिखाई देते हैं. हाल ही में साइंटिस्ट बाबा अपने बयान की वजह से चर्चाओं में हैं. उन्होंने मोनालिसा के बारे में एक ऐसा बयान दिया है, जिसको लेकर साइंटिस्ट बाबा फिर से खबरों में आ गए हैं.
साइंटिस्ट बाबा ने ये कहा
साइंटिस्ट बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह मोनालिसा और उनके लोगों के बारे में बता रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने यह दावा किया है कि वह इन लोगों के साथ रह चुके हैं. अगर मोनालिसा की बात करें तो मैं बनारस में इन जैसे लोगों के साथ रह चुका हूं. उन लोगों के साथ बहुत जिया हूं. मैं घाट पर ही सो जाता था, मैं उनका जीवन देखता था. वह घाट पर ही सो रहे हैं. उनके बच्चों को मेकअप करके शिव बना देते थे, किसी को पार्वती बनाते थे. इस तरीके से वह अपना जीवन बिताते थे. वे लोग मालाएं लपेटकर अलग-अलग जगहों पर बेचते थे. उनका जीवन ऐसा ही होता है, ये लोग कहां से आते हैं. इनका कोई घर भी होता है.
विराट कोहली के बारे में ये कहा
बीते दिनों साइंटिस्ट बाबा ने भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान भविष्यवाणी की थी. उन्होंने दावा किया था कि इस बार इंडिया हार जाएगी. लेकिन मैच के नतीजे कुछ और ही आए. उन्होंने अपने बयानों में विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम भी लिया था. जहां इस बार विराट कोहली ने मैच जीता दिया. इसके बाद साइंटिस्ट बाबा को काफी ट्रोल किया गया और उनका मजाक भी उड़ाया गया.
यह भी पढ़ें : मोनालिसा ने कॉलेज की लड़कियों के साथ लगाए ठुमके, वीडियो वायरल