विज्ञापन

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की लाइफ गार्ड करेंगी भोपाल निर्मित ये खास बोट, प्रयागराज में 6 घाटों पर होंगी तैनात

Fire Safety Boat: तीर्थों के राजा प्रयागराज में हर 12 साल में पूर्ण कुंभ का आयोजन होता है, लेकिन साल 2025 में होने वाला पूर्ण कुंभ इसलिए खास है, क्योंकि यह 12वीं बार यानी 144 साल बाद आयोजित हो रहा है. महाकुंभ को दुर्घटना मुक्त रखने के लिए अग्निशमन नौकाएं भोपाल से प्रयागराज रवाना होंगी.

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की लाइफ गार्ड करेंगी भोपाल निर्मित ये खास बोट, प्रयागराज में 6 घाटों पर होंगी तैनात
Bhopal Made Fire Safety Boat deployed in Prayagraj Maha kumbh 2025

Prayagraj Mahakumbh 2025: भोपाल में बनकर तैयार हुईं 6 फायर सेफ्टी बोट प्रयागराज में आगामी 13 जनवरी से शुरू हो रहे पहले शाही स्नान के दिन विभिन्न घाटों पर तैनात की जाएगी, जो स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं को आगजनी जैसी दुर्घटना से सुरक्षित रखने के लिए तैनात की जा रही है. ये फायर सेफ्टी वोट महाकुंभ के दौरान 6 घाटों पर तैनात की जाएंगी.

Gold In India: भारत में इनके पास है 24 हजार टन गोल्ड? दुनिया का 11 फीसदी सोना!

तीर्थों के राजा प्रयागराज में हर 12 साल में पूर्ण कुंभ का आयोजन होता है, लेकिन साल 2025 में होने वाला पूर्ण कुंभ इसलिए खास है, क्योंकि यह 12वीं बार यानी 144 साल बाद आयोजित हो रहा है. महाकुंभ को दुर्घटना मुक्त रखने के लिए अग्निशमन नौकाएं भोपाल से प्रयागराज रवाना होंगी.

फायर सेफ्टी के लिए महाकुंभ में 6 घाटों पर तैनात होंगी बोट

गौरतलब है प्रयागराज में 13 जनवरी से 25 फरवरी के बीच आयोजित होने वाले महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने वाली है. कुल 44 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ को दुर्घटनामुक्त बनाने के लिए महाकुंभ प्रशासन कुल 6 घाटों पर भोपाल निर्मित अग्निशमन नौकाए तैनात करेगी, जो आपात स्थिति में रेस्क्यू का काम करेंगी.

फायर वोट पर लिखा है उत्तर प्रदेश अग्निशमन व आपात सेवा

भोपाल से प्रयागराज के लिए रवाना होने वाली फायर बोट पर उत्तर प्रदेश अग्निशमन एवं आपात सेवा लिखा गया है. वोट में 6-8 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. डीजल से चलने वाली फायर वोट की मोटर आपात स्थिति में नोजल से गंगा-यमुना का पानी फेंकेगी. साथ ही, बोट पर सायरन सिस्टम भी लगा है. ऐसे कुल 6 फायर वोट प्रयागराज रवाना की जाएंगी.

'एमपी में हर थाने को एक सिपाही चलाता है, जांच हुई तो गोल्ड और कैश से भर जाएंगी सैकड़ों गाड़ियां'

13 जनवरी से 25 फरवरी के बीच कुल 44 दिनों तक आयोजित होने वाले महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने वाली है. महाकुंभ को दुर्घटनामुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने आपातकालीन स्थिति के लिए कुल 6 घाटों पर नौकाओं को तैनात करेगी.

जांच में सही पाने जाने के बाद प्रयागराज के लिए रवाना होगी बोट

रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल निर्मित फायर सेफ्टी  वोट की टेस्टिंग के लिए उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा से आए अग्निशमन सेवा एक्सपर्ट ने बताया कि उनकी टीम भोपाल निर्मित फायर सेफ्टी बोट की जांच कर रही है और जांच में फिट पाए जाने के बाद फायर सेफ्टी वोट को प्रयागराज ले जाया जाएगा. 

ये भी पढ़ें-MP Fog: कोहरे की चादर में लिपटा आसमां, पचमढ़ी से भी ठंडा हुआ राजगढ़ 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close