MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम का सितम जारी है. पूरे प्रदेश में शीतलहर का कहर देखा जा रहा है. पूरा राजगढ़ कोहरे की चादर में लिपटा रहा, जिससे सुबह के वक़्त शहर और आसपास के इलाकों में जाने वाले को सड़क से गुजरने में बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा. सड़कों पर विजिबिलिटी कम रही. ठंड से ठिठुरते लोग अलाव से खुद सेंकते नजर आए. वहीं, सड़कों पर कोहरे का असर इतना था कि वाहन रेंगते नजर आए.
Gold In India: भारत में इनके पास है 24 हजार टन गोल्ड? दुनिया का 11 फीसदी सोना!
कई दिनों तक कोहरे की चादर लिपटा रहेगा रायगढ़
मौसम जानकारों के अनुसार आगामी दिनों में भी कोहरे की चादर बिछी रहेगी. इससे सफर में देरी के साथ सड़क हादसों की आशंका बढ़ेगी. बताया जाता है कि जैसे ही रात बढ़ती गई शहर कोहरे की चादर में लिपट गया. खुले इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ हे. इससे विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम हो गई. कोहरे के चलते रात 8 बजे से बाजार बंद हो गए और सड़कों पर वाहन भी थम गए.
कंप कंपाती ठंड मे शहर में अचानक निकले कलेक्टर
गौरतलब है मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंड राजगढ़ में देखा जा रहा है. बुधवार रात 8 बजे से घना कोहरा रहा और तापमान औसत से नीचे चला गया. बुधवार रात को राजगढ़ का पारा मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी से भी नीचे गिर गया.
अचानक बढ़ती ठंड को देखते हुवे जिला मुख्यालय बस स्टैंड ,रेन बसेरा, वृद्धाश्रम का दौरा करने कलेक्टर पहुंच गए.
'एमपी में हर थाने को एक सिपाही चलाता है, जांच हुई तो गोल्ड और कैश से भर जाएंगी सैकड़ों गाड़ियां'
कलेक्टर ने बुर्जुगों को ओढ़ाए कंबल, पिलाए गर्म दूथ
कंपकंपाती ठंड में सड़क पर दौरे पर निकले कलेक्टर डा गिरीश कुमार मिश्र ने वृद्धाश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने बुजुर्गों को अपने हाथों से कंबल ओढ़ाए और ठंड से बचाने के लिए उन्हें गर्म दूध पिलाया. इस दौरान कलेक्टर ने एसडीएम रितेश श्रीवास्तव एडिशनल सीईओ अर्पित गुप्ता नगर पालिका सीएमओ पवन अवस्थी को हीटर लगाने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने बस स्टैंड पर सो रहे राहगीरों को बांटे कंबल
इस दौरान बस स्टैंड पर पहुंचे कलेक्टर ने वहां सो रहे राहगीरों को कंबल बांटे और रैन बसेरा का दौरा कर उनके कुशलक्षेम पूछकर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि वो रात में पूरे जिले भर में औचक निरीक्षण करेंगे. उन्होंने बताया कि जल्द वो नरसिंहगढ़ और सारंगपुर का दौरा करेंगे.
ये भी पढ़ें-यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा 5 जिलों को पार कर पहुंचा पीथमपुर, छावनी में तब्दील हुआ इलाका