MP Weather Updtaes: मध्य प्रदेश के एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिला है. पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड का दौर फिर से थमने लगा है. दरअसल, प्रदेश के सभी जिलों में सुबह कोहरा छा रहा है तो रात में ठंडी पड़ रही है. वहीं दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 1 से 5 डिग्री तक बढ़ गया. हालांकि कुछ स्थानों का न्यूनतम तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस से करीब आ गया है. शुक्रवार की रात प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान छतरपुर जिले के नौगांव में दर्ज किया गया. यहां का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं शनिवार को ग्वालियर-भोपाल समेत आधे प्रदेश में मध्यम से घना कोहरा छाया हुई है.
कैसा रहा बीते दिन मध्य प्रदेश के इन शहरों में तापमान
शुक्रवार को दिन में रीवा का तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ग्वालियर का तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा. इंदौर का पारा 27.8 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 25.4 डिग्री सेल्सियस और उज्जैन में 28 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं खंडवा में पारा 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगर रात की बात करें तो छतरपुर के नौगांव में 5 डिग्री सेल्सियस रहा. ग्वालियर में 5.2 डिग्री सेल्सियस, दतिया में 5.2 डिग्री सेल्सियस, छतरपुर के बिजावर में 5.3 डिग्री सेल्सियस, रीवा में 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़े: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हुई कैटरीना कैफ की 'Merry Christmas', जानें कैसी रही अब तक की रिपोर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, अभी वेस्टर्न डिस्टरबेंस अफगान-ईरान के आसपास है. इस वजह से विंड पैटर्न बदल गया है. राजस्थान के आसपास प्रति चक्रवात की एक्टिविटी है. इन वजहों से अगले 2 से 3 दिन तक प्रदेश में कोहरा रहेगा. इसके बाद रात के तापमान में कुछ गिरावट हो सकती है. हालांकि 16 जनवरी से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने का अनुमान जताया गया है.
मौसम विभाग का अलर्ट जारी
राजधानी भोपाल, रीवा संभाग, मंडला, अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, श्योपुरकलां, पन्ना, दमोह, सागर, धार, बड़वानी और अलीराजपुर में आज हल्के से मध्यम कोहरा रहेगा. सात ही यहां की विजिबिलिटी 200 से 800 मीटर के बीच रह सकती है. वहीं ग्वालियर, दतिया, भिंड, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में मध्यम से घना कोहरा रहेगा. यहां की विजिबिलिटी 50 से 500 मीटर तक रहने का अनुमान जताया गया है.
ये भी पढ़े: शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय ने कहा- जनता से किए वादों के लिए अपनी सरकार से भी लड़ना पड़ा तो मैं तैयार हूं