India vs SA Test Match: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) ने शतक जमाकर भारत के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचा दिया है. लोकेश राहुल का टेस्ट मैच (Test Cricket Match) में यह आठवां शतक है उनके शतक की मदद से भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए. इससे पहले टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत ने अपने शुरुआती तीन विकेट जल्दी खो दिए. भारत के मात्र 24 रनों पर ही तीन विकेट गिर गए थे. इसके बाद कोहली और अय्यर ने थोड़ा संघर्ष किया, लेकिन ये दोनों भी अपना अर्धशतक पूरा करने से पहले आउट हो गए.
लोकेश राहुल ने भारत की पारी को संभाला
भारत के 121 रन पर 6 विकेट गिर गए थे. लोकेश राहुल ने इसके बाद रन बनाने की जिम्मेदारी अपने ऊपर उठाई और अकेले ही संघर्ष करते हुए शानदार शतक जमा दिया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान चार छक्के भी लगाए. राहुल ने पुछल्लों बल्लेबाजों के साथ मिलकर तेजी से रन बनाए. राहुल ने केवल 137 गेंदे खेली और 101 रन बनाए. वो भारत की तरफ से आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज थे. अफ्रीका की तरफ से तेज गेंदबाज रबाडा ने पांच विकेट लिए.
ये भी पढ़ें MPPSC Exam 2019 result: टॉपर प्रिया पाठक का इंटरव्यू, जानिए इनकी प्रेरणा और परिवार के बारे में
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का ये पहला मैच खेला जा रहा है. इससे पहले इन दो देशों के बीच खेली गई टी 20 सीरीज 1-1 से टाई हुई थी, वहीं वनडे सीरीज 2-1 से भारत ने जीती थी. दो टेस्ट मैचों की सीरीज का ये पहला टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में खेला जा रहा है.