
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़नगर (Barnagar) में हर साल लगने वाला परंपरागत गधों का मेला बुधवार से लग गया. पांच दिनों तक लगने वाले इस मेले में बिकने के लिए गधों के नाम उनके मालिकों ने फिल्म अभिनेता और अभिनेत्रियों के नाम पर रखे हैं. इनकी कीमत भी 5 से 20 हजार रुपए तक है.
हर साल लगता है मेला
दरअसल हर साल कार्तिक महीने में शिप्रा नदी के नजदीक बड़नगर रोड पर एक महीने तक कार्तिक मेला लगता है. कार्तिक महीने की एकादशी से लगने वाले मेले में सर्वप्रथम पूर्णिमा तक गधों का व्यापार होता है. इस प्रसिद्ध मेले में खरीदी-बिक्री के लिए राज्य के अलावा राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात व अन्य प्रदेशों के व्यापारी बड़ी मात्रा में गधे और खच्चर लेकर आते हैं.
खास बात यह है कि यहां बिकने आए गधों के नाम बड़े-बड़े बॉलीवुड एक्टर्स के नाम पर रखे गए हैं, जैसे टाइगर, अक्षय, धर्मेंद्र, सलमान, राजा, रानी और अमिताभ बच्चन. गधों के नाम उनकी पीठ पर लिखे हुए हैं.
ये भी पढ़ें Gwalior: चुनाव के चलते आधे-अधूरे अस्पताल का कर दिया उद्घाटन, सिर्फ आगे का हिस्सा बनकर तैयार
दांतों से तय होती है गधों की कीमत
प्रजापति समाज के लोग मिट्टी, ईंट और रेत ढोने के लिए बड़ी संख्या में गधों और खच्चरों का उपयोग करते हैं. वाहनों की सुविधा होने से इनकी डिमांड कम हुई है लेकिन फिर भी ग्रामीण क्षेत्रों में इनकी जरूरत को देखते हुए मेले में बड़ी संख्या में गधे खच्चर खरीदने-बेचने के लिए लाए जाते हैं.
व्यापारियों के अनुसार इस बार गधे और खच्चर की कीमत 5 हजार से लेकर 20 हजार रुपए तक है. इनकी कीमत इनके दांतों से तय होती है. एकादशी तक करीब पांच हजार जानवर यहां देखने को मिलेंगे.