विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2023

MP News: बरसात के बाद खाद की कालाबाजारी शुरू, पिकअप गाड़ी से 75 बोरी यूरिया बरामद 

बताया जा रहा है कि जिले में हुई बरसात के बाद किसानों में यूरिया की डिमांड बढ़ी है. ऐसे में तमाम व्यापारी अपना स्टॉक बढ़ाकर ऊंचे दाम पर बेचने की कोशिश में जुट गए हैं. माना जा रहा है कि यह खाद किसी व्यापारी की है. मामले में खाद से भरी पिकअप गाड़ी को थाने में खड़ा करा दिया गया है. ड्राइवर के पास कोई कागज़ मौजूद नहीं थे. इसके अलावा अभी तक किसी किसान ने भी अपना दावा नहीं किया है. 

MP News: बरसात के बाद खाद की कालाबाजारी शुरू, पिकअप गाड़ी से 75 बोरी यूरिया बरामद 
MP News: बरसात के बाद खाद की कालाबाजारी शुरू, पिक अप गाड़ी से 75 बोरी यूरिया बरामद 

MP Latest News: एक तरफ जहां MP के कई इलाकों में छिटपुट बरसात का दौर जारी है....तो दूसरी तरफ खेती के समय पर फिर से खाद की कालाबाजारी शुरू हो गई है. सरकारी गोदामों से दलालों के माध्यम से व्यापारी खरीदकर स्टॉक कर रहे हैं ताकि बाद में ऊंचे दामों में बेचा जा सके. इसी कड़ी में मैहर ज़िले के रामनगर में एक पिकअप गाड़ी मिली. जिसके बाद नज़दीकी पुलिस ने उसे जब्त करते हुए थाने में खड़ा करा दिया. पिकअप में 75 बोरी यूरिया खाद भरी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने बताया कि जिस वक्त गाड़ी को रोककर पूछताछ की गई तब उसके पास कोई रसीद और किसानी से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं थे. 

पिकअप गाड़ी से 75 बैग यूरिया बरमाद 

बताया जा रहा है कि पिकअप गाड़ी MP19 GA 5121 में 75 बैग यूरिया लोड थी. गाड़ी में देवराज नगर के Marketing Association Office से लोडिंग हुई थी. जिसके बाद गाड़ी लेकर ड्राइवर जा रहा था. इसी दौरान रामनगर विकासखंड के कृषि विस्तार अधिकारी (Agricultural Extension Officer) ने गाड़ी को जब्त कर लिया. गाड़ी जब्त होने के बाद काफी देर तक अधिकारियों ने किसानों का इंतजार किया, लेकिन देर शाम तक कोई नहीं पहुंचा लिहाजा गाड़ी को थाने भेज दिया गया. इसके बाद अब मामले आवश्यक वस्तु अधिनियम (Essential Commodities Act) के तहत मामला कायम करने की तैयारी चल रही है. 
 

Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें Madhya Pradesh Results 2023 : चित्रकूट विधानसभा के 15 चुनावों में सुरेंद्र ने ही 2 बार खिलाया कमल

बरसात के चलते बढ़ी खाद की डिमांड 

बताया जा रहा है कि जिले में हुई बरसात के बाद किसानों में यूरिया की डिमांड बढ़ी है. ऐसे में तमाम व्यापारी अपना स्टॉक बढ़ाकर ऊंचे दाम पर बेचने की कोशिश में जुट गए हैं. माना जा रहा है कि यह खाद किसी व्यापारी की है. मामले में खाद से भरी पिकअप गाड़ी को थाने में खड़ा करा दिया गया है. ड्राइवर के पास कोई कागज़ मौजूद नहीं थे. इसके अलावा अभी तक किसी किसान ने भी अपना दावा नहीं किया है. 


ये भी पढ़ें MP News : सिंधिया को CM बनाने और EVM के बवाल पर क्या बोले प्रदेश के ऊर्जा मंत्री तोमर? जानिए यहां

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close