विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2023

MP News: तेज़ रफ़्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर हुई मां-बेटे की मौत 

बस और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. मामले में SHO जय दुबे ने बताया कि घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. यह हादसा कैसे हुआ? इसके पीछे की वजह तलाशी जा रही है.

MP News: तेज़ रफ़्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर हुई मां-बेटे की मौत 
तेज़ रफ़्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर हुई मां-बेटे की मौत

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर ज़िले में दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. एक तेज़ रफ्तार बस ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी खौफनाक थी कि मौके पर मां-बेटे की मौत हो गई. इस हादसे में बस पलटकर खाई में गिर गई. टक्कर के चलते बस में सवार कई यात्री भी घायल हो गए. घायल यात्रियों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया गया है. मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मैहर सिविल अस्पताल में रखवा दिए हैं. घटना में मृतकों की पहचान अरुण साकेत और रज्जू साकेत के तौर पर हुई है. दोनों मृतक (मां-बेटे) सतना ज़िले के रहने वाले हैं. घटना मैहर के नादन इलाके के कनियारी गांव की हैं. 

कैसे हुआ ये खौफनाक हादसा? 

दरअसल, शुक्ला बस सर्विस की एक बस सतना से अमरपाटन की तरफ जा रही थी. रास्ते में नादान इलाका आया फिर बस कनियारी गांव पहुंची. इस दौरान बस ने अपने काबू खो दिया और सामने से आ रही बाइक को ठोकर मारते हुए खाई में जा गिरी. यह हादसा इतना भयानक रहा कि बाइक पर सवार मां-बेटे की मौके पर मौत हो गई. हादसे में बस के अंदर बैठे यात्री बुरी तरह से घायल हो गए. हादसे के बाद पुलिस को खबर दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें Places to visit in December: अगर आप भी घूमने का बना रहे हैं प्लान तो MP की ये जगह हैं बेस्ट

बस और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. मामले में SHO जय दुबे ने बताया कि घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. यह हादसा कैसे हुआ? इसके पीछे की वजह तलाशी जा रही है. पुलिस ने बताया कि बाईक पर सवार होकर मां रज्जू और बेटा अरुण अपने घर जा रहे थे. इस हादसे में बस की चपेट में आने से मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. 

ये भी पढ़ें - देवास जिले में 13 साल की बच्ची को पिता ने 50 हजार में बेचा! वीडियो वायरल होने पर ये हुआ...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close