
CG News: छत्तीसगढ़ में सेक्सटॉर्शन का बड़ा मामला सामने आया है. बलौदा बाजार की सिटी कोतवाली पुलिस ने व्हाट्सऐप वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेल कर ठगी करने वाले अजय मंडल (24) को बिहार के पूर्णिया से गिरफ्तार किया है. आरोपी और उसके साथी अश्लील वीडियो बनाकर सेक्सटॉर्शन कर लोगों से लाखों रुपए वसूलते थे.
जानकारी के मुताबिक, बलौदा बाजार के रहने वाले सेवानिवृत प्रोफेसर लोकनाथ ध्रुव को 16 जनवरी को एक अनजान लड़की ने व्हाट्सएप पर कॉल कर झूठे आरोप लगाए और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इसके बाद फर्जी पुलिसकर्मियों ने केस में फंसाने की बात कहकर 6.83 लाख रुपए वसूल लिए. जांच में ठगी की रकम मूल खातों के जरिए निकाली गई.
ऐसे करता था ठगी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि मुख्य आरोपी अजय मंडल बैंक खाते खुलवाकर ठगी के लिए इस्तेमाल करता था. पुलिस उसे 5 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दी है.
यह भी पढ़ें : MP News: भगोरिया उत्सव को राजकीय स्तर पर मनाने की घोषणा, जनजातीय देव लोक महोत्सव में सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान