
Rape Victim: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. बलात्कार की शिकार हुई एक बेटी ने पुलिस को दिए बयान में अपने ही पिता पर बलात्कार का आरोप लगाकर पुलिस को भी चौंका दिया. मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस को जब असली खेल का पता चला तो उसके भी पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई.
CG Panchayat Chunav 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बड़ा गड़बड़झाला? 52 वोट पाने वाला हारा, 24 वोट वाले को बना दिया विजेता
केस की तफ्तीश करते हुए पीड़िता के असली मुजरिम तक पहुंच गई पुलिस
रिपोर्ट के मुताबिक लगभग एक माह पहले बलात्कार की शिकार हुई एक पीड़िता थाने में दर्ज शिकायत में पिता को रेपिस्ट बताते हुए एफआईआर करवाया था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मा्मले की तफ्तीश शुरू की और मा्मले की तस्दीक करते हुए असली मुजरिम तक पहुंच गई. असली मुजरिम के कुबूलनामे सुन पुलिस भी चकित रह गई.
मुजरिम के कहने पर पीड़िता ने पिता पर लगाया था रेप करने का आरोप
पीड़िता द्वारा अपने ही पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाने पर पुलिस को पहले ही मामला संदिग्ध लग रहा था. मामले की तफ्तीश के लिए पुलिस की टीम ने विवेचना शुरू की, तो पता चला कि पीड़िता किसी युवक के कहने पर अपने पिता पर घिनौना आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया.
Viral Video: युवाओं में तेजी से बढ़ी है बंदूक लहराने की सनक, वायरल वीडियो में Gun लहराते नजर आए दो युवक
नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म के आरोप दो बार जेल जा चुका है असली मुजरिम
मामले पर राजपुर थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार असली आरोपी एक आदतन अपराधी है और वह शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़कियों को अपनी जाल में फंसाता है और फिर उन्हें अपने असली खेल के लिए उपयोग करता है.. पुलिस ने बताया कि आरोपी इससे पहले भी दो बार रेप के मामले में जेल जा चुका है.
ये भी पढ़ें-Viral Video: नशे में धुत लड़की ने VIP रोड पर किया फिल्मी स्टंट, फ्लाइंग किस देती नजर आई