विज्ञापन

चिप लगाकर बिजली कांटे में करते छेड़छाड़, मंडी में किसानों को ठगने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

Madhya Pradesh Hindi News: मंडी में इलेक्ट्रिक कांटे में छेड़छाड़ कर अनाज खरीदने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में दो आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है.

चिप लगाकर बिजली कांटे में करते छेड़छाड़, मंडी में किसानों को ठगने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

Sehore News: सीहोर जिले के भैरूंदा स्थित कृषि उपज मंडी के इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे में चिप लगाकर धोखाधड़ी करने वाले गैंग को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 13 रिमोर्ट कंट्रोल, 7 चिप, आयरन सोल्डर मशीन, अनाज खरीदने-बेचने की पर्चियां, मोबाइल सहित वाहन भी जब्त किए हैं. फिलहाल दो आरोपी फरार हैं. भैरूंदा पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल पहुंचाया है. मामले में आगे की जांच जारी है.

जानकारी के अनुसार 1 मार्च को फरियादी सचिव कृषि उपज मंडी भैरूंदा विलियम जॉर्ज ने भैरूंदा थाने में लिखित आवेदन दिया था. उन्होंने बताया कि मंडी में स्थापित बड़े इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा में कुछ अज्ञात लोगों ने रात में डिवाइस लगाकर छेड़छाड़ की और अनाज के तौल में धोखाधड़ी की है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया.

ऐसे आरोपियों तक पहुंची पुलिस

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर एएसपी गीतेश गर्ग और एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घनश्याम दांगी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम की कमान एसआई लोकेश सोलंकी और एसआई पूजा सिंह राजपूत को सौंपी गई. पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण और सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात आरोपियों की पहचान की.

इंदौर तक खंगाले सीसीटीवी

पुलिस ने इंदौर तक सीसीटीवी कैमरे खंगाले. इस दौरान 4 मार्च को मुखबिर की सूचना के आधार पर बजरंगकुटी के पास से अज्ञात आरोपियों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ करने पर आरोपियों इलेक्ट्रिक कांटे में छेड़छाड़ करने की बात स्वीकारी. आरोपियों के पास से 17 क्विंटल सोयाबीन, मोबाइल फोन, पंच कार, पिकअप वाहन भी जब्त किया.

ऐसे करते थे अनाज की चोरी

थाना प्रभारी घनश्याम दांगी ने बताया कि आरोपी मंडी में लगे बडे़ इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे में आरएफ चिप लगा देते थे. चिप लगाने के बाद आरोपी अनाज की बोली लगने के बाद किसान को बोली से अधिक दाम देने का लालच देकर अनाज खरीदते थे. तौल के दौरान रिमोट कंट्रोल की मदद से वजन को कम कर देते थे.

आरोपी अनाज को गोडाउन में रखते थे. उसके बाद अनाज को फिर मंडी में तुलवाते थे, जो अनाज का वजन ज्यादा निकलता था. इससे उनका मोटा मुनाफा मिलता था.

मोबाइल में ही सेट किया रिमोट कंट्रोल

आरोपी इतने शातिर थे कि उन्होंने रिमोट कंट्रोल को मोबाइल में ही सेट कर लिया था, ताकि आसानी से गड़बड़ी कर सकें और उनकी कारस्तानी को कोई समझ भी न सके.

ये भी पढ़ें- फोन पर बातें, शारीरिक संबंध और फिर ब्लैकमेल... MP में हनीट्रैप गिरोह का भंडाफोड़

भैरूंदा पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी घनश्याम दांगी, एसआई लोकेश सोलंकी, एसआई पूजा सिंह राजपूत, दिनेश जाट, आनंद, दीपक जाटव, सचिन कालेन की सराहनीय भूमिका रही है.

पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी

  • यौगेंद्र चौहान
  • रंजित पिता
  • राजेन्द्र चौहान
  • सूरज सौलंकी
  • किशोर माली

भैरूंदा थाना प्रभारी घनश्याम दांगी ने बताया कि कृषि उपज मंडी सचिव द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि अज्ञात लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे में चिप लगाकर किसानों और व्यापारियों से धोखाधड़ी की जा रही है. इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई, जिसमें आरोपियों की कारस्तानी उजागर हुई है.

ये भी पढ़ें- Hindu Marriage Act के तहत जैन समाज नहीं ले सकता तलाक, इंदौर फैमिली कोर्ट ने खारिज की महिला की याचिका

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close