
MP Mauganj News : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मऊगंज (Mauganj) जिले में एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल स्क्रीनशॉट में बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल (BJP MLA Pradeep Patel) को जान से मारने की धमकी दी गई है. दरअसल, ये स्क्रीनशॉट जिले खजरहन गांव में मंदिर की जमीन को लेकर हो रहे विवाद के बीच आया है. गांव में इन दिनों इस मामले पर विवाद चल रहा है, जिसकी वजह से माहौल गर्म है. दो गुट आमने-सामने हैं. वायरल पोस्ट के बाद ये मामला और सियासी चर्चा में आ गया. सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में कहा गया कि यदि खजरहन गांव के जमीन विवाद को सही तरीके से दर्ज नहीं किया गया, तो विधायक को बाजार में खड़ा करके गोली मार दी जाएगी. वायरल पोस्ट के माध्यम से विधायक को धमकी देने वाले आरोपी कौन हैं, अभी उनके नाम के बारे में कुछ पती नहीं चला है.
'मैं काम करता रहूंगा..'
इस मामले पर विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि देखिए हमारे ऊपर कई बार हमला हो चुका है. कई बार धमकियां दी गई हैं, जो धमकी देने वाले लोग हैं, वो सोचें कि मैं जो काम करता हूं, वो बंद कर दूंगा. ऐसा नहीं होगा.मैं डरने वाला नहीं हूं. मैं काम करता रहूंगा.
ऐसे शुरू हुआ विवाद
यह विवाद तब शुरू हुआ, जब खजरहन मंदिर की जमीन को वक्फ बोर्ड को आवंटित किए जाने पर सामाजिक संगठनों और ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया. उन्होंने इसे अवैध करार देते हुए प्रशासन से लगातार अतिक्रमण हटाने की मांग की है. विधायक प्रदीप पटेल ने ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों के समर्थन में खुलकर अपनी बात रखी थी, जिसके बाद से ही मामला और गरमा गया. सोशल मीडिया पर आई इस धमकी ने राजनीतिक सरगर्मियों को और तेज कर दिया है.
ये भी पढ़ें- गंदी नियत, गाली-गलौज, मानसिक प्रताड़ना... महिला हेड कांस्टेबल ने थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप, हो गई टीम गठित
ग्रामीणों और समर्थकों ने की निंदा
विधायक प्रदीप पटेल ने इस धमकी को लेकर पुलिस प्रशासन से शिकायत की है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की पहचान करने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है. ग्रामीणों और समर्थकों ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे कृत्य डराने-धमकाने के लिए किए जा रहे हैं. लेकिन वे अपने अधिकारों और न्याय की मांग के लिए पीछे नहीं हटेंगे.
ये भी पढ़ें- Private Bus: रीवा से इंदौर जा रही थी प्राइवेट बस, अचानक बरसने लगे पत्थर, घायल फिजियोथैरिपिस्ट की दर्दनाक मौत