विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2025

Crime: पानी भरने के विवाद ने ले लिया हिंसक रूप, नेत्रहीन दंपति की कर दी बेरहमी से पिटाई... जानें-पूरा मामला

Maihar Crime News: मैहर जिले में पानी भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में खुनी संघर्ष शुरू हो गया. पड़ोसी ने एक नेत्रहीन दंपति पर हिंसक रूप से हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आइए आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं.

Crime: पानी भरने के विवाद ने ले लिया हिंसक रूप, नेत्रहीन दंपति की कर दी बेरहमी से पिटाई... जानें-पूरा मामला
मैहर में पानी भरने को लेकर हुई लड़ाई

MP Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर (Maihar) जिले से एक मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. पानी भरने की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसी ने एक नेत्रहीन पति-पत्नी पर हमला कर दिया और उनका सिर फोड़ दिया. इस हिंसक झड़प से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना में घायल दंपति को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने भी मामले में केस दर्ज कर लिया है.

पानी भरने को लेकर खूब चले लाठी-डंडे

पानी भरने को लेकर खूब चले लाठी-डंडे

सिर में आई गंभीर चोटें

पूरी घटना मैहर जिले के महाराजा नगर वार्ड नंबर एक की है, जहां पानी भरने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया. लाठी-डंडों से हमला किया गया, जिसमें एक नेत्रहीन दंपति बुरी तरह घायल हो गया. बताया जा रहा है कि पड़ोसियों ने बेरहमी से उन पर हमला कर दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं हैं. 

पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया. घायलों को मैहर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. मैहर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है.

ये भी पढ़ें :- लागत 40 हजार रुपये और कमाई 5 हजार रुपये भी नहीं... बैतूल के पत्ता गोभी किसानों को हो रही परेशानी

पहले भी हो चुका है विवाद

नेत्रहीन बृजकिशोर साकेत ने घर के सामने हैंडपंप लगवाने के लिए पूर्व में कई आवेदन दिए. इसके बाद नेत्रहीन ब्रजकिशोर साकेत के घर के सामने हैंडपंप प्रशासन की तरफ से लगवा दिया गया, जिसके चारों ओर बाउंड्री कर दी गई और बाड़ी लगा दी गई. इस बाड़ी को हटाने को लेकर किशन साकेत, अनीसा साकेत और मनीष साकेत ने मारपीट की है. 

ये भी पढ़ें :- Viral Video: डेयरी पर बेटी के साथ गए 32 साल के युवक को अचानक आया हार्ट अटैक, पीठ के बल गिरा और...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close