Madhya Pradesh Assembly Elecion: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा की वोटिंग जारी है. प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भी मतदान किया. सीएम ने जनता से कहा कि वो अपने मत का प्रयोग जरूर करे.
अपने गांव जैत में जाकर डाला वोट
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले की अपनी विधानसभा सीट बुधनी के अपने पैतृक गांव जैत में अपना वोट डाला. उन्होंने जनता से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि प्रदेश की समृद्धि और विकास के साथ साथ लाडली बहना जैसी योजनाएं जारी रखने के लिए, जनता के कल्याण के लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट दें.
#WATCH | On being asked about the CM face, Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan says "This is not important to me. Our party makes the decision on who has to work where. We don't think about ourselves, our mission is to work for the development of the country and Madhya… pic.twitter.com/DVQ9ZaItGN
— ANI (@ANI) November 17, 2023
कांग्रेस पर साधा निशाना
"क्या एंटी इनकंबेसी का बीजेपी को नुकसान हो सकता है" इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता के बीच में तो चारो तरफ हमारे लिए प्यार और आशीर्वाद है. आगे उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस यहां नहीं टिकेगी क्योंकि उनके समय ये राज्य बीमारू बन गया था, जो उनके आने के बाद विकास के पथ पर आगे बढ़ा.
#WATCH | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan says "I request the people of the state to use their votes for the development of the state...There is only love and blessings for the BJP among people. We work for the betterment of the people of the society... Congress is not… pic.twitter.com/CjUwhodJc4
— ANI (@ANI) November 17, 2023
ये भी पढ़ें MP Election 2023: ग्वालियर की सभी विधानसभा सीटों के लिए, 1662 मतदान केंद्रो पर शुरू हुआ मतदान
3 दिसंबर को आएंगे नतीजे
मध्य प्रदेश में शुक्रवार को सभी 230 सीटों पर वोटिंग हो रही है. जिसका नतीजा 3 दिसंबर को आएगा. इन चुनावों में बीजेपी की तरफ से सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया मोर्चा संभाले हुए हैं, वहीं कांग्रेस की तरफ से कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने मोर्चा संभाला हुआ है.